सीबीएसई के 10वीं के नतीजे आ गए हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार एक नहीं दो नहीं बल्कि 4 टॉपर बने हैं. इन 4 टॉपर्स में से 3 लड़कियां हैं. मतलब इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदनी गर्ग और कोचीन की श्री लक्ष्मी टॉपर बनी हैं.
प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदनी गर्ग और श्रीलक्ष्मी, इन चारों को 500 में से 499 नंबर हासिल हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर इस साल एक नहीं बल्कि 7 बच्चे हैं. सातों के नंबर 500 में से 498 आए हैं.
बता दें कि करीब 16.88 लाख छात्रों ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया था.
लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल 10वीं बोर्ड में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं. मतलब इस बार भी लड़कों से 3.35% लड़कियां आगे रही हैं.
दिव्यांग छात्रों में टॉपर ने लाए 489 नंबर
दसवीं बोर्ड में इस बार दिव्यांग छात्रों में 489 नंबर के साथ अनुष्का और सान्या गांधी पहले स्थान पर रहीं. वहीं सौम्यदीप प्रधान 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर. दसवीं बोर्ड में इस बार 11.45 प्रतिशत बच्चों का कंपार्टमेंट लगा है.
कहां देखें रिजल्ट?
छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इससे पहले CBSE 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी हुआ था. इस साल 12वीं में 83.01% बच्चे पास हुए हैं.
CBSE 10th Results 2018 ऐसे करें चेक
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या www.cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं.
- सीबीएसई क्लास 10th रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें
SMS के जरिए ऐसे चेक करें
सीबीएसई 10वीं बोर्ड के छात्र एक एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर टाइप करें: cbse10 <rollno> <dob> <sch no> <center no> इसके बाद 7738299899 पर मैसेज भेज दीजिए. जन्मतिथि ddmmyyyy के फॉरमेट में लिखे.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)