ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Paper Leak: इकनॉमिक्स पेपर मामले में टीचर समेत 3 गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CBSE की 12वीं की इकनॉमिक्स के पेपर लीक होने के मामले में हिमाचल प्रदेश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक टीचर है और एक क्लर्क शामिल है. ये गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की टीम ने की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन लोगों से पूछताछ की जा रही है और कई अहम खुलासे हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने हाथ से लिखे हुए पेपर को लीक किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले पेपर लीक मामले में 1 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने एक निजी स्कूल के दो टीचरों और ट्यूशन देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था. दोनों टीचरों की पहचान दिल्ली के बवाना स्थित मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल के ऋषभ और रोहित के तौर पर हुई है. तीसरे आरोपी का नाम तौकीर है.

सरकार ने 30 मार्च को घोषणा की थी कि 12वीं की इकोनॉमिक्स विषय की दोबारा परीक्षा पूरे देशभर में 25 अप्रैल को कराई जाएगी. जबकि 10वीं की गणित की दोबारा परीक्षा दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में भी आयोजित कराने की बात हुई थी. लेकिन अब छात्रों के हित में इसे नहीं करने का फैसला किया गया है.

इकनॉमिक्स और गणित के पेपर हुए थे लीक

CBSE की 12वीं की इकनॉमी की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी. पेपर्स के वॉट्सअप पर लीक होने की बात कही गई थी, जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT का गठन किया है. मामले में पुलिस के रडॉर पर सोनीपत में CBSE का एक एंप्लाई भी है. बताया जा रहा है कि वह इन दोनों पेपर का कस्टोडियन था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×