ADVERTISEMENTREMOVE AD

'स्वर्णिम विजय पर्व' में चलाया गया दिवंगत CDS बिपिन रावत का प्री-रिकॉर्डेड संदेश

1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा- "अपनी सेनाओ पर है हमें गर्व,आओ मिलकर मनायें विजय पर्व”.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी नई दिल्ली में रविवार, 12 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) का एक पूर्व-रिकॉर्डेड संदेश चलाया गया. इस संदेश को CDS रावत ने तमिलनाडु में हुए उस घातक हेलिकॉप्टर क्रैश से एक दिन पहले रिकॉर्ड किया था, जिसमें उनकी और 12 अन्य की दुःखद मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस संदेश में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत ने 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत के 50 साल पूरे होने और भारत-बांग्लादेश मित्रता के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले 'स्वर्णिम विजय पर्व' के अवसर पर सशस्त्र बलों को बधाई दी.

इस पूर्व-रिकॉर्डेड संदेश में उन्होंने 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसमें उन्होंने कहा कि "अपने सेनाओ पर है हमें गर्व,आओ मिलकर मनाये विजय पर्व”.

“मैं भारतीय सशस्त्र बलों के सभी वीर जवानों को स्वर्णिम विजय पर्व की हार्दिक बधाई देता हूं. हम 1971 के युद्ध में जीत की 50वीं वर्षगांठ को विजय पर्व के रूप में मना रहे हैं. 12 से 14 दिसंबर के बीच इंडिया गेट पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यह बहुत गर्व की बात है कि अमर जवान ज्योति परिसर में विजय पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जिसे हमारे बहादुर सैनिकों की याद में स्थापित किया गया था.”
0

सादगी में मना 'स्वर्णिम विजय पर्व'

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि CDS रावत के निधन के कारण 'स्वर्णिम विजय पर्व' सादगी से मनाया जाएगा. CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैनिकों की बुधवार, 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.

इस कार्यक्रम में, 1971 के युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए प्रमुख हथियारों और उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा. समापन समारोह 13 दिसंबर 2021 को होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×