हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CDS जनरल बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश: हादसे की भयानक तस्वीरें

बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर नीलगिरी के सुलूर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Published
भारत
2 min read
CDS जनरल बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश: हादसे की भयानक तस्वीरें
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल Bipin Rawat समेत कई लोग सवार थे. हेलिकॉप्टर नीलगिरी के सुलूर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब ये वेलिंगटन बेस की ओर जा रहा था.

हेलिकॉप्टर में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट सवार थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनरल रावत की उपस्थिति को कंफर्म करते हुए, भारतीय वायु सेना ने ट्वीट में लिखा, "एक आईएएफ एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत सवार थे. आज तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया."

वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. स्थानीय कलेक्टर ने बताया है कि कुल सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनके शव पूरी तरह जल चुके हैं, उनकी पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×