ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- डिजिटल मीडिया फैला रहा जहर

सरकार ने कोर्ट से कहा है कि मुख्यधारा के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के नियमन के लिए कोई दिशानिर्देश तय न करे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने सुदर्शन टीवी मामले में सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दायर किया है. सरकार ने कोर्ट में कहा कि टीवी और अखबारों से पहले डिजिटल मीडिया को कंट्रोल करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में सरकार ने कहा है कि वेब आधारित डिजिटल मीडिया को रेगुलेट करना होगा, सरकार ने बताया है कि डिजिटल मीडिया जहरीली नफरत फैलाते हुए जानबूझकर न केवल हिंसा, बल्कि आतंकवाद को भी बढ़ावा दे रहा है बल्कि वेब आधारित डिजिटल मीडिया कई संस्थानों की छवि को खराब कर रहा है और यह बेहद खतरनाक है.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह मुख्यधारा के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को रेगुलेट करने के लिए कोई दिशानिर्देश तय न करे और इस मुद्दे को सक्षम विधायिका (संसद) के लिए छोड़ दे.

सुप्रीम कोर्ट ने 15 सितंबर को सुदर्शन TV के शो 'UPSC जिहाद' के प्रसारण पर रोक लगा दी थी और क हा था कि चैनल उसकी चिंताओं पर जवाब दे. कोर्ट ने कहा था कि हम चैनल को पूेर मुस्लिम समुदाय को टारगेट करने की छूट नहीं दे सकते.

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और केएम जोसेफ की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी और इस केस के साथ-साथ टीवी न्यूज चैनल की ओनरशिप और टीवी डिबेट की तरीके पर कई सख्त टिप्पणियां की थीं.

ये भी पढ़ें- 'UPSC जिहाद' शो पर SC ने लगाई रोक, कहा- 'ये काफी घातक है'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×