ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय कर्मचारियों का DA 3% बढ़ा, सरकार ने दी मंजूरी

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब 31 की जगह 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार(Central government) ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों(central employees) और पेंशनर्स का 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता(dearness allowance) और महंगाई राहत बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के लागू होने के बाद अब केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को 31 फीसदी के स्थान पर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. कैबिनेट मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया.

रिपोर्टस के मुताबिक डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद सरकारी कोष पर कुल 9,544.50 करोड़ रुपये सालाना का खर्चा बैठेगा. इस फैसले से करीब 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा पहुंचेगा. यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के फॉर्मूले के आधार पर की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी?

केंद्रीय कर्मचारी जिसे 18 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है, उसके टेक होम वेतन में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. 34 फीसदी डीए से उनका वेतन 6120 रूपये प्रतिमाह बढ़ जाएगा. चूंकि महंगाई भत्ता मूल वेतन से जुड़ा हुआ है, डीए में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मासिक भविष्य निधि (पीएफ) और ग्रेच्युटी राशि भी बढ़ेगी। तो, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए पीएफ, यात्रा भत्ता और ग्रेच्युटी बढ़ जाएगी

अभी क्या है महंगाई भत्ता

अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा. मगर सरकार ने इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी करके इसे 31 से 34 फीसदी कर दिया है.केंद्रीय कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन के साथ में नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×