इंडियन एयरफोर्स की पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में तनातनी बढ़ गई है. बुधवार को पाकिस्तानी विमानों के भारतीय सीमा में घुसने के बाद एहतियात के तौर पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई. चंडीगढ़, देहरादून, अमृतसर, जम्मू, लेह, श्रीनगर और जैसलमेर एयरपोर्ट, नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तनाव के माहौल में भारतीय वायुसेना इन हवाईअड्डों का इस्तेमाल कर सकता है. जिस वजह से इन एयरपोर्ट्स पर कमर्शियल उड़ानें रोक दी गई हैं. वहीं इन हवाईअड्डों से आने और जाने वाली वाले कई उड़ानों को या तो डायवर्ट कर दिया गया है. या उड़ानों को रोक दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है.
भारत और पाकिस्तान के एयरस्पेस से गुजरने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट प्रभावित हो रही हैं. कुछ फ्लाइट उड़ान भरने वाले एयरपोर्ट पर वापस लौट रही हैं, जबकि दूसरी फ्लाइट किसी और रूट को तलाश रही हैं.
कई एयरलाइन ने ट्वीट कर जानकारी दी है, कि यात्री घर से निकलने से पहले एक बार अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक कर लें, क्यों इमरजेंसी हालात को देखते हुए कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
पाक ने कई एयरपोर्ट पर रोके फ्लाइट ऑपरेशन
पाकिस्तान में भी उड़ानों पर ब्रेक लग गया है. लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन रोके.
ये भी पढ़ें-
भारत-पाक हवाई सीमा से गुजरने वाली इंटरनेशनल उड़ानों का रूट बदला
पाकिस्तान की वायुसेना के तीन लड़ाकू विमान बुधवार को जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु क्षेत्र में घुस आए. पाकिस्तानी विमानों ने राजौरी सेक्टर में इंडियन आर्मी पोस्ट के पास गिराए बम. लेकिन भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया. जिसके बाद लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट में एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एयरस्पेस को सस्पेंड कर दिया गया है. कई कमर्शियल फ्लाइटों को भी रोका गया है.
ये भी पढ़ें-
जैश पर हवाई हमले को लेकर क्या थी IAF की तैयारी, कहां से उड़े मिराज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)