ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद: फैक्टरी के पास मिला TV9 के जर्नलिस्ट का झुलसा हुआ शव

जर्नलिस्ट की मौत किन परिस्थितियों में हुई, ये अभी साफ नहीं हो पाया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अहमदाबाद के काठवाड़ा गांव में शनिवार को टीवी चैनल में काम करने वाले एक जर्नलिस्ट का झुलसा हुआ शव मिला. शव की पहचान टीवी9 में बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत चिराग पटेल के तौर पर हुई है. रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति को एक केमिकल फैक्टरी के पास शव दिखा, जिसके बाद उसने निकोल पुलिस स्टेशन को जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निकोल पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है. जर्नलिस्ट की मौत किन परिस्थितियों में हुई, ये अभी साफ नहीं हो पाया है.अहमदाबाद क्राइम ब्रांच मामले की जांच में निकोल पुलिस की मदद कर रही है.

डिप्टी पुलिस कमिश्नर दीपक भद्रान ने अंग्रजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, 'शव की पहचान टीवी9 के जर्नलिस्ट के रूप में हुई है. ये अभी एक्सिडेंटल डेथ का मामला लग रहा है. लोकल पुलिस मामले की जांच कर रही है, हम केवल उन्हें असिस्ट कर रहे हैं.'

निकोल के रहने वाले चिराग पटेल शुक्रवार दोपहर को घर से रवाना हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×