ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘नहाय-खाय’ के साथ लोकपर्व छठ की शुरुआत, जानें क्‍या है इसका महत्‍व

चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा 27 अक्टूबर को

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'नहाय-खाय' के साथ लोकपर्व छठ की शुरुआत हो गई है. बिहार-झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम हिस्सों में व्रत करने वाले मंगलवार से पूजा की शुरुआत कर रहे हैं.

चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान का समापन 27 अक्टूबर को सुबह में सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पवित्र जल में स्नान से शुरू होगी पूजा की शुरुआत

कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को 'नहाय-खाय' किया जाता है. आज के दिन व्रती गंगा नदी या किसी नदी-तालाब में स्नान के साथ भगवान सूर्य और माता षष्ठी की अराधना की शुरुआत करते हैं. नदी-तालाब नहीं जाने की स्थिति में व्रती घर में ही शुद्ध जल से स्नान कर पूजा शुरू करते हैं.

ये भी पढ़ें- छठ या षष्‍ठी देवी की पूजा की शुरुआत कैसे? पुराण की कथा क्‍या है?

सात्विक खाना, लौकी है जरूरी

स्नान के बाद घर में दाल-चावल और लौकी (घीया) की सब्जी बनाई जाती है. मान्यताओं के मुताबिक, नहाय-खाय में लौकी की सब्जी को जरूरी माना जाता है. इसे बनाने में खास ध्यान रखा जाता है. दाल और सब्जी बनाने में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. व्रत करने वाले के साथ घर के सारे लोग इसे प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं. सात्विक भोजन ग्रहण कर वास्‍तव में ये अगले 3 दिनों तक चलने वाली पूजा की शारीरिक और मानसिक तैयारी है.

ये भी पढ़ें- छठ से जुड़े उन 21 सवालों के जवाब, जो अक्‍सर आपके मन में उठते हैं

0

ये रहा व्रत का कैलेंडर

आमतौर पर नहाय-खाय के दिन ही प्रसाद बनाने के लिए गेहूं को धोया और सुखाया जाता है. इसके बाद इससे आटा तैयार कर खरना के लिए रोटी और छठ के लिए ठेकुआ बनाया जाता है.

25 अक्टूबर यानी बुधवार को खरना होगा. पूरे दिन उपवास में रहने के बाद व्रती शाम को खीर-रोटी और केले का प्रसाद माता षष्ठी को चढ़ाते हैं. पूजा के बाद खुद भी इसी प्रसाद को ग्रहण करते हैं.

खरना के बाद 24 घंटे से ज्यादा समय तक व्रती बिना अन्न-जल के भगवान भास्कर और माता षष्ठी की आराधना करते हैं. 26 अक्टूबर को शाम के समय अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. 27 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस लोकपर्व का समापन होगा.

ये भी पढ़ें:

छठ पूजा के 7 गीत, जो आपको पटना का टिकट लेने को मजबूर कर देंगे

ये भी पढ़ें:

छठ मैया कौन-सी देवी हैं? सूर्य के साथ षष्‍ठी देवी की पूजा क्‍यों?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×