छत्तीसगढ़ के सीएम को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया. प्रदेश की राजधानी रायपुर में हुई विधायक दल की बैठक के बाद भूपेश बघेल को नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुन लिया गया है. टीएस सिंह देव ने उनके नाम का प्रस्ताव दिया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बघेल ने नाम का ऐलान किया. पीएल पुनिया ने एकजुटता का दावा करते हुए कहा कि सभी विधायक और नेता भूपेश के नाम पर सहमत हैं. छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद जबरदस्त तरीके से कांग्रेस ने वापसी की है. राज्य के 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जबकि बीजेपी सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई है.
भूपेश बघेल सोमवार की शाम लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
भूपेश बघेल सोमवार शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें पद और गोपीयता की शपथ दिलाएंगी.
राज्यपाल के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बघेल का दावापत्र ग्रहण किया. उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 17 दिसंबर की शाम 4:30 बजे भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पहली कैबिनेट बैठक में किसान कर्ज माफी पर होगा फैसला
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश के चुने गए नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार अपनी पहली मंत्रिमंडलीय बैठक में किसानों का कर्ज माफ और झीरम हमले की एसआईटी जांच का फैसला लेगी.
छत्तीसगढ़ में 25 मई 2013 में झीरम घाटी में हमला कर नक्सलियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, वीसी शुक्ला समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की हत्या कर दी थी. कांग्रेस ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी और इस मामले में साजिश का आरोप लगाया है.
CM की शपथ के बाद डिप्टी सीएम और कैबिनेट पर होगा फैसला
भूपेश बघेल सोमवार को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उनके शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.
भूपेश बघेल ने कहा कि उनके शपथ लेने के बाद प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और कैबिनेट पर फैसला लिया जाएगा.
'नक्सल समस्या का तुरंत हल संभव नहीं'
छत्तीसगढ़ के नए सीएम चुने गए भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में नक्सल समस्या काफी सीरियस है. कोई भी इस समस्या को तुरंत हल नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा, “नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों के समर्थन के साथ कदम उठाए जाने पर हम नक्सल को खत्म करने में सफल होंगे.”