ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: बन गई भूपेश बघेल की कैबिनेट, 9 मंत्रियों ने ली शपथ 

राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने शपथ ले ली है. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने शपथ ले ली है. राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस ने बैठकों के लंबे दौर के बाद भूपेश बघेल को सीएम के तौर पर चुना. जिसके बाद सीएम बघेल के साथ टीएस सिंहदेव व ताम्रध्वज साहू ने भी शपथ ली थी. लेकिन अब कांग्रेस की इस नई सरकार के 9 अन्य मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी मंत्रियों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विभागों का बंटवारा नहीं

भूपेश बघेल की टीम में नए मंत्री तो शामिल हो चुके हैं, लेकिन फिलहाल किसी को कोई भी विभाग नहीं सौंपा गया है. बताया जा रहा है कि जल्द सभी मंत्रियों को अलग-अलग विभाग सौंपकर उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी. सीएम भूपेश बघेल पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मिलकर मंत्रियों के विभाग तय करेंगे.

0

ये विधायक बने मंत्री

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में मंत्रीपद पर शपथ लेने वालों में प्रेमसिंह टेकाम, शिव डहरिया, रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, अनिला भेड़िया, रुद्र गुरु, उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल और कवासी लखमा शामिल हैं. कई अन्य विधायकों के साथ रेस में इन 9 विधायकों ने बाजी मारते हुए मंत्री की कुर्सी हासिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ विधायक का टूटा दिल

मंत्रिमंडल की घोषणा की सुगबुगाहट के साथ ही यह खबर भी फैली थी कि कैबिनेट विस्तार से कुछ विधायक नाराज भी हो सकते हैं. जिसके बाद पार्टी ने किसी भी विवाद से साफ इनकार कर दिया था. लेकिन मंत्रियों के नाम साफ होते ही विरोध के सुर सामने आने लगे. कांग्रेस के एक विधायक ने ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा कि 'मुझे पता चला है मेरा नाम उन लोगों में शामिल नहीं है, जिन्होंने आज मंत्री पद की शपथ ली. मेरा परिवार 3 पीढ़ियों से नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ा है. मैंने हमेशा उनसे न्याय की उम्मीद की है'. उनके अलावा कुछ और विधायक भी नाराज बताए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×