ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: पॉजिटिव मामलों के आंकड़ों से हो लॉकडाउन पर फैसला- चिदंबरम

चिदंबरम बोले- गरीबों तक कैश पहुंचाए सरकार 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की समयसीमा को लेकर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने कहा है, ''14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन हटना चाहिए या नहीं, इसे लेकर राज्यों के साथ केंद्र सरकार की सलाह मशवरा का मैं स्वागत करता हूं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम ने कहा है, ''इस सवाल का जवाब पर्सनल या सेक्टोरल हितों पर आधारित नहीं हो सकता. जवाब दो आंकड़ों के आधार पर तय होना चाहिए- हर दिन पॉजिटिव केस की संख्या में बढ़ोतरी और बढ़ोतरी की दर. फिलहाल दोनों आंकड़े एक सतर्क रवैया अपनाने की तरफ इशारा कर रहे हैं.''

इसके अलावा चिदंबरम ने लॉकडाउन को लेकर कहा है, ‘’लॉकडाउन की रणनीति से जो बात काफी हद तक गायब है, वो है गरीब लोगों के हाथों में कैश मुहैया कराया जाना. गरीबों के कई धड़ों को अभी तक सरकार से एक रुपया नहीं मिला है.’’

चिदंबरम ने कहा है कि सरकार को तुरंत रिसोर्सेज तलाशने चाहिए और गरीबों तक कैश पहुंचाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×