ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह की मांग- वन नेशन वन पोल, CEC ने कहा- अभी मुमकिन नहीं

नीतीश कुमार ने कहा, ‘एक देश-एक चुनाव’ संभव नहीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओम प्रकाश रावत ने कहा है कि फिलहाल 'एक देश, एक चुनाव' मुमकिन है पर मौजूदा कानून में संभव नहीं है.

रावत ने माना कि सभी राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों की जरूरत होगी. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बारे में अपनी राय पहले ही लॉ कमीशन को सौंप दी है.

रावत ने बताया कि इसके लिए संविधान में संशोधन करना होगा, जब तक वो नहीं हो जाता तब तक जहां जहां विधानसभा का कार्यकाल पूरा होगा वहां चुनाव कराएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अभी इलेक्शन कमीशन लोकसभा और 10-11 विधानसभा चुनाव एक साथ करा सकता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संबंधित सरकारें इसकी सिफारिश करें. 

नीतीश कुमार ने कहा, ‘एक देश-एक चुनाव’ संभव नहीं

लेकिन एनडीए के घटक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि फिलहाल ‘एक देश-एक चुनाव’ संभव नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस मुहिम का समर्थन किया.

नीतीश कुमार ने कहा, ‘इस इलेक्शन में ये संभव नहीं है कि लोकसभा और सभी विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएं. ये संभव नहीं है. वैचारिक रूप से ये सही है.’

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर अमित शाह ने लॉ कमीशन को लिखी चिट्ठी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव की दलील देते हुए लॉ कमीशन को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि 'वन नेशन-वन इलेक्शन' से चुनाव पर आने वाले बेतहाशा खर्च पर लगाम लगेगी. साथ ही देश के संघीय ढांचे को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. लॉ कमीशन को लिखी चिट्ठी में शाह ने कहा है कि एक साथ चुनाव कराना कल्पना नहीं है, बल्कि इसे लागू किया जा सकता है.

ये भी देखें

देश में सारे चुनाव एक साथ कराने की बात इसलिए हजम नहीं होती...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×