ADVERTISEMENTREMOVE AD

LAC के पास वाले इलाके से चीन ने हटाए 10000 सैनिक: रिपोर्ट

सूत्रों ने बताया है कि चीन ने ये सैनिक अपने पारंपरिक ट्रेनिंग एरिया से हटाए हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के साथ सीमा पर कई महीनों से जारी गतिरोध के बीच, चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास स्थित अपने इलाके से करीब 10000 सैनिकों को हटा लिया है. न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों ने बताया है कि चीन ने ये सैनिक अपने पारंपरिक ट्रेनिंग एरिया से हटाए हैं. हालांकि अग्रिम मोर्चे पर सैनिकों की तैनाती में कोई बदलाव नहीं आया है.

0
वहीं, अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि LAC के पास स्थित ‘डेप्थ एरियाज’ से भारत और चीन दोनों ने अपने सैनिकों को हटाया है. हालांकि, पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध अभी भी जारी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों ने बताया है कि सैनिकों को हटाने के पीछे की वजह भारी ठंड हो सकती है. बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच कई महीनों से गतिरोध जारी है. दोनों देशों के बीच मौजूदा विवाद शुरू होने की बात करें तो 5 मई की शाम चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. यह झड़प अगले दिन भी जारी रही, जिसके बाद दोनों पक्ष अलग हुए थे. मगर गतिरोध फिर भी बरकरार रहा.

इसके बाद गलवान घाटी में 15 जून को दोनों देश की सेनाओं के बीच कई दशक में पहली बार हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीनी सैनिकों के भी इस झड़प में हताहत होने की खबरें आई थीं.

गलवान की घटना के बाद गतिरोध से बाहर निकलने के लिए भारत और चीन के बीच अलग-अलग स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×