ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने कहा,हम नहीं हांगकांग करेगा नीरव मोदी की गिरफ्तारी का फैसला 

हांगकांग चीन का विशेष क्षेत्र है लिहाजा स्थानीय कानून के मुताबिक वही नीरव मोदी की गिरफ्तारी का फैसला कर सकता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन ने कहा है कि हांगकांग अपने कानून के मुताबिक पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर फैसला कर सकता है. हांगकांग के स्थानीय कानूनों और चीन के खास प्रशासनिक क्षेत्र के म्यूचुअल ज्यूडीशियल असिस्टेंस एग्रीमेंट के तहत ही नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर फैसला हो सकता है. बताया जा रहा है कि नीरव मोदी इन दिनों हांगकांग में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले सप्ताह विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने संसद में कहा था कि उनके मंत्रालय ने पीपुल्स रिपब्लिक चाइना के हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन की सरकार से नीरव मोदी की गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें - अमेरिका को नहीं पता नीरव मोदी कहां है?

नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए भारत सरकार के अनुरोध के बारे में पूछने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा कि वन कंट्री टू सिस्टम और हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन के बुनियादी कानून के मुताबिक हांगकांग ही गिरफ्तारी पर फैसला ले सकता है. अगर भारत इस संबंध में हांगकांग से अनुरोध मदद करता है तो वह हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजनल के कानून के हिसाब से फैसला करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब नेशनल बैंक से 12,700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में नीरव मोदी के खिलाफ जांच की जा रही है. ऐसी खबरें हैं कि नीरव मोदी इस वक्त हांगकांग में है. हांगकांग चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है. बीजिंग के अलावा हांगकांग में भी नीरव मोदी के स्टोर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन का उपनिवेश था हांगकांग

हांगकांग पहले ब्रिटिश साम्राज्य का उपनिवेश था. 1842 में ब्रिटेन ने चीन से इसे ले लिया था. 1997 में ब्रिटेन ने इस पर अपना अधिकार छोड़ दिया. विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के तौर पर हांगकांग चीन से अलग राजनीतिक और आर्थिक सिस्टम फॉलो करता है.

इनपुट - पीटीआई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×