ADVERTISEMENTREMOVE AD

चित्रकूट: फिरौती मिलने के बाद भी किडनैपर्स ने 2 बच्चों की हत्या की

मध्यप्रदेश से किडनैप बच्चों की यमुना नदी में डुबाकर किडनैपर्स ने की हत्या

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश के चित्रकूट से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. 12 फरवरी को चित्रकूट से किडनैप हुए दो जुड़वा बच्चों की लाश उत्तरप्रदेश में बांदा के पास यमुना नदी में मिली है. किडनैपर्स को फिरौती की रकम मिलने के बावजूद बच्चों की हत्या कर दी.

मध्यप्रदेश पुलिस के मुताबिक मामले में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया,

किडनैपर्स ने पैसे लेने के बाद बच्चों की हत्या कर दी. किडनैपर्स ने दोनों के हाथ-पैर एक पत्थर से बांधकर मर्का थाना क्षेत्र के बाकल गांव के पास यमुना नदी में फेंक दिया था.

13 दिन पहले हुई थी किडनैपिंग...

प्रियांश और श्रेयांश नाम के इन दो जुड़वा भाइयों को नकाबपोशों ने 12 फरवरी को स्कूल बस से बंदूक के दम पर किडनैप किया था. बच्चे अपने घर से चार किलोमीटर दूर स्कूल जाने के लिए बस का इस्तेमाल करते थे. बच्चों के पिता बृजेश रावत बिजनेसमैन हैं. उनका ऑयल का बिजनेस है. बस के सिक्योरिटी कैमरा में पूरा वाकया कैद भी हुआ था. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरा शहर हिल गया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चों की हत्या तीन दिन पहले की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश पुलिस ने किडनैपर्स पर 50 हजार रुपये का ईनाम रखा था. उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा के पास होने के चलते केस में उत्तरप्रदेश पुलिस भी साथ दे रही थी.

बच्चों की हत्या की खबर के बाद से ही पूरे चित्रकूट में बवाल मचा है. लोगों ने बाजार बंद करवा दिया. वहीं जानकीकुंड परिसर में पथराव भी किया गया है. पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया है. चित्रकूट के बॉर्डर के पास होने के चलते दोनों तरफ बड़े पैमाने पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

पढ़ें ये भी: महाराष्ट्र: प्रकाश अंबेडकर और ओवैसी का गठबंधन, कांग्रेस का नुकसान?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×