ADVERTISEMENTREMOVE AD

25 मई से हवाई यात्रा को लेकर ऐलान-किराया फिक्स, एक बैग की इजाजत

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने घरेलू उड़ानों को लेकर दी जानकारी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 25 मई से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों को लेकर कहा कि, फिलहाल हम एक तिहाई उड़ानों के साथ शुरुआत कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि अगले तीन महीनों के लिए फ्लाइट का किराया फिक्स कर दिया गया है. साथ ही बताया कि फ्लाइट्स के रूट्स को अभी 7 सेक्शन में बांट दिया गया है. जिसके मुताबिक किराया तय किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत भारत लाए गए लोगों को लेकर भी जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, वंदे भारत मिशन सभी को वापस लाने के लिए नहीं है. ये सिर्फ उनके लिए है, जो फंसे हुए हैं. अगर सभी भारतीयों को लाने की बात करें तो विदेशों में लाखों भारतीय रहते हैं. जिन्हें वापस लाना मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि अब तक वंदे भारत मिशन काफी अच्छा चल रहा है. उन्होंने बताया कि, अब तक कई टन कार्गो भी भारत आया है. लाइफ लाइन उड़ान फ्लाइट्स के जरिए काफी सपोर्ट मिल रहा है. जिनमें मेडिकल से जुड़ी चीजें सप्लाई हो रही हैं.

कोरोना को लेकर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि,

“देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन मृत्युदर काफी कम है. ये करीब 3 फीसदी है. अगर देखा जाए तो कोरोना से उन लोगों की ज्यादा मौतें हुई हैं, जिन्हें पहले से ही कोई न कोई बीमारी थी. इसीलिए अब फैसले लेने जरूरी हैं. हमें धीरे-धीरे चीजों को खोलना है. 56 दिन का वक्त काफी लंबा है.”
0

एक तिहाई उड़ानों के साथ शुरुआत

हरदीप पुरी ने बताया कि, “सब चीजों को देखते हुए मैंने घरेलू उड़ानों को शुरू करने का फैसला लिया. कई लोग इसे गलत भी बता रहे हैं, लेकिन सभी से चर्चा के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे. अब 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी. हालांकि जरूरत के मुताबिक कुछ फीसदी ही उड़ानों को संचालित किया जा रहा है. फिलहाल एक तिहाई उड़ानों को संचालित किया जा रहा है.” उन्होंने बताया कि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डीटेल गाइडलाइन जारी कर दी हैं. सिक्योरिटी के लिए भी प्रोटोकॉल बनाया गया है. उड्डयन मंत्री ने गाइडलाइन को लेकर बताया-

  • आरोग्य सेतु ऐप में रेड स्टेटस वाले लोगों को यात्रा की इजाजत नहीं होगी
  • पैसेंजर्स को अपने साथ सैनिटाइजर और मास्क लाना जरूरी होगा
  • सभी सीटों पर पानी की बोतल उपलब्ध होगी
  • सिर्फ एक चेकिंग बैग की इजाजत दी जाएगी
  • किराए को रेगुलेट किया जा रहा है और ये एक फिक्स रेट में होगा

फ्लाइट्स के सभी रूट्स को 7 सेक्शन में बांटा गया है. पहले सेक्शन में वो रूट हैं जहां फ्लाइट का समय 40 मिनट से कम होगा. दूसरे सेक्शन में 40 मिनट से ज्यादा और 60 मिनट तक का समय, तीसरे में 60 से 90 मिनट, चौथे में 90 मिनट से 120 मिनट, पांचवे सेक्शन में 2 से ढ़ाई घंटे, छठे सेक्शन में ढ़ाई घंटे से लेकर तीन घंटे और सातवें सेक्शन में तीन घंटे से लेकर साढ़े तीन घंटे समय की फ्लाइट को रखा गया है.

फ्लाइट्स का किराया हुआ तय

पुरी ने बताया कि फ्लाइट्स में ज्यादा से ज्यादा लोग सफर कर पाएं, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसीलिए किराए का सीमित होना जरूरी है. अब किराए को भी तय कर दिया गया है. दिल्ली और मुंबई की यात्रा के लिए कम से कम किराया 3500 रुपये होगा, जो 90 से 120 मिनट की फ्लाइट के लिए होगा. वहीं इस यात्रा के लिए ज्यादा से ज्यादा किराया 10 हजार रुपये होगा. ये अगले तीन महीने के लिए लागू होगा.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि कभी न कभी तो हमें फ्लाइट्स को चालू करना ही था. फैसले लेना हमेशा मुश्किल होता है. लेकिन अब दो महीने बाद ये सब शुरू होना जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×