जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक 16 साल की लड़की भी शामिल थी. वहीं इस झड़प में 13 लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कुलगाम में आतंकवादियों के एक ग्रुप के छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया. हावुरा और इसके आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया.
मोबाइल इंटरनेट सब बंद
मृतकों की पहचान अंदलीब, शकीर अहमद और इरशाद अहमद के रूप में हुई है. वरिष्ठ पुलिस, सेना और अर्धसैनिक अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई.
कॉन्स्टेबल जावेद की आतंकियों ने की थी हत्या
जम्मू-कश्मीर के हालात काबू में नहीं आ रहे हैं. दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां से अगवा किए गए पुलिस कांस्टेबल जावेद अहमद डार की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. जावेद का शव कुलगाम से बरामद हुआ. उनके शव पर गोलियों के निशान थे. जावेद शोपियां के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार की सुरक्षा में तैनात थे. डार के अपहरण और हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने ली है.
ये भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने कांस्टेबल जावेद को अगवा कर की हत्या
करीब एक महीने पहले आतंकियों ने ही शोपियां से सेना के जवान औरगंजेब को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)