ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोच्चि: कोरोना पीड़ित ब्रिटिश नागरिक फ्लाइट में चढ़ा, यात्री उतरे

ब्रिटिश नागरिक का टेस्ट पॉजिटिव आने के बावजूद वो फ्लाइट में चढ़ गया.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाली एक फ्लाइ़ट के सभी यात्रियों को उतार दिया गया. ऐसा एक ब्रिटिश नागरिक के फ्लाइट में सवार होने के चलते किया गया.

दरअसल फ्लाइट में सवार एक ब्रिटिश नागरिक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. उसका सैंपल कल लिया गया था और उसे क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना वायरस का कहर

बता दें इस वक्त भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी है. फिलहाल इस संक्रमण के 107 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से दो लोगों की मौत हुई है. पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में एक 76 साल के बुजुर्ग की हुई. वहीं दूसरी मौत दिल्ली में एक 68 साल की महिला की हुई.

अब तक 10 लोग इस संक्रमण का शिकार होने के बाद ठीक भी हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. वहां 32 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है. वहीं केरल में 22 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं. इसके अलावा कर्नाटक में 6, दिल्ली में 7, राजस्थान में 2, उत्तरप्रदेश में 11 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं. तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पंजाब, तेलंगाना में एक-एक मामला सामने आया है. हरियाणा के मानेसर कैंप में 14 संक्रमित विदेशियों को भी रखा गया है.

चीन के बाद यूरोप बना कोरोना वायरस का केेंद्र

कोरोनावायरस का केद्र अब चीन से हटकर यूरोप पहुंच गया है. वहां सबसे ज्यादा मार इटली पर पड़ी है, जहां 1,441 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. वहां 21,157 मामले सामनए आए हैं. वहीं स्पेन में 6,391 मामले सामने आए हैं, इनमें 196 लोगों की मौत हुई है.

जर्मनी और फ्रांस में भी चार हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले हैं. जर्मनी में 9, तो फ्रांस में 91 लोगों की मौत भी हुई है.

चीन और इटली के बाद दुनिया में इस वायरस का सबसे ज्यादा निशाना ईरान और दक्षिण कोरिया बने हैं. ईरान में 12,729 लोगों वायरस का शिकार बने हैं, जिनमें से 611 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. वहीं दक्षिण कोरिया में 8,162 लोगों में संक्रमण फैला है, जिनमें से 75 लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें ये भी: कोरोनावायरस:सार्क देशों के नेताओं से रणनीति पर चर्चा करेंगे मोदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×