Commonwealth 2022: भारत के जंपर एल्धोस पॉल (Eldhose Paul) ने मेन्स ट्रिपल जंप (Men's Triple Jump) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. जबकि अब्दुल्ला अबूबकर (Abdulla Aboobacker) ने सिल्वर मेडल जीता है.
इसके अलावा भारतीय जंपर प्रवीण चिथ्रावेल (Praveen Chithravel) बेहद नजदीकी से मेडल से चूक गए. उन्हें चौथा स्थान मिला. बता दें यह पहली बार है जब भारत के किसी एथलीट ने ट्रिपल जंप में कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता है.
मेडल टेबल में पांचवे नंबर पर भारत
बता दें भारत की मेडल टेली (Commonwealth Medal Tally) में तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत फिलहाल 46 मेडल जीतकर प्रतियोगिता में पांचवे नंबर पर है. भारत ने अब तक 16 गोल्ड, 12 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
फिलहाल सबसे ऊपर 161 मेडल जीतकर ऑस्ट्रेलिया (60 गोल्ड) है, जबकि दूसरे पायदान पर चल रहे ब्रिटेन ने 155 (50 गोल्ड) मेडल जीते हैं. दोनों ही देशों ने बाकी के देशों से काफी ज्यादा बढ़त बना ली है.
इस कॉपी को अपडेट किया जा रहा है.
पढ़ें ये भी: CWG2022: Nitu Ghanghas और अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)