ADVERTISEMENTREMOVE AD

IMPACT । आचार संहिता उल्लंघन पर PMO के खिलाफ EC ने लिया संज्ञान

शिकायत में कहा गया है कि ’अगर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है तो जांच हो और आवश्यक कार्रवाई की जाए.’’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

30 अक्टूबर 2020 को द क्विंट ने एक आर्टिकल पब्लिश किया था जिसमें ये बताया गया था कि किस तरह से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से चुनाव आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन का मामला बनता है. इसमें ये बताया गया था कि PMO की तरफ से कथित तौर पर बीजेपी के लिए चंदा जुटाने की कोशिश हुई है. अब इस मामले में इलेक्शन कमीशन में दो शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं.

कम्युनिस्ट पार्टी के के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम और सोशल एक्टिविस्ट सुषमा मौर्या ने EC में ये शिकायत 2 नवंबर और 31 अक्टूबर को दर्ज कराई है. मांग है कि ''अगर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है तो जांच हो और आवश्यक कार्रवाई की जाए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल्स ने द क्विंट से इस बात की पुष्टि की है कि ऐसी शिकायत आई है और जांच की जा रही है. जब ये पूछा गया कि इस मामले में क्या एक्शन लिए जाएंगे तो पिछले 48 घंटे में कोई जवाब नहीं आया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के ई-मेल में बीजेपी को चंदा देने का विज्ञापन

द क्विंट ने एक एक्सक्लुसिव रिपोर्ट की है. इसमें बताया गया है कि 21 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री कार्यालय ने noreply@sampark.gov.in आईडी से मेल भेजे. इसके सब्जेक्ट में लिखा था '' पीएम ने कहा -राजमाता एक निर्णायक नेता और कुशल प्रशासक थीं; ग्रामीण भारत में लोगों को उनके घरों का मिला मालिकाना हक...और जानकारी न्यूजलेटर में!'' जब हमने न्यूजलेटर पर क्लिक किया तो हमें पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के कार्यों से जुड़े सात लेख मिले. यहां तक तो सब ठीक था.

शिकायत में कहा गया है कि  ’अगर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है तो जांच हो और आवश्यक कार्रवाई की जाए.’’
प्रधानमंत्री कार्यालय की noreply@sampark.gov.in आईडी से मेल

लेकिन जब हमने इन सभी लेखों को नीचे तक देखा तो सब में बीजेपी के विज्ञापन थे, जिसमें लिखा था - ''उन्हें सपोर्ट कीजिए जिनके लिए भारत पहले है, बीजेपी को चंदा दीजिए''

जब हमने विज्ञापन पर क्लिक किया तो हम दूसरे पेज पर पहुंच गए,जिसपर लिखा था - ''आपका चंदा बीजेपी को सपोर्ट करने का बेहतरीन जरिया है. इससे राष्ट्र निर्माण में लगे लाखों 'कार्यकर्ताओं' का हौसला बढ़ेगा.'' और इसके नीचे 5 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक चंदा देने के विकल्प दिए हुए थे.

शिकायत में कहा गया है कि  ’अगर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है तो जांच हो और आवश्यक कार्रवाई की जाए.’’
BJP को चंदा देने का विज्ञापन

तो सवाल ये है कि

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी मेल में बीजेपी के लिए चंदे का विज्ञापन कैसे आ गया? और भी गंभीर सवाल - क्या ये एकदम साफ तौर पर से चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल्कुल है. कैसे ये हम आपको समझाते हैं-

चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को बिहार चुनाव का ऐलान किया था. उस दिन से ही चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) लागू है. एक ऐसा कोड जिसमें राजनीतिक दलों के लिए साफ-साफ निर्देश होते हैं कि वो क्या कर सकते हैं या क्या नहीं.

आदर्श आचार संहिता का चैप्टर 7- सत्ताधारी पार्टी के लिए है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है-''सरकारी ट्रांसपोर्ट जैसे विमान, गाड़ियों, मशीनरी और कर्मचारियों का इस्तेमाल सत्ताधारी पार्टी अपने हितों के लिए नहीं कर सकती है.''

ऐसे में जब पीएमओ की तरफ से sampark.gov.in के जरिए 21 अक्टूबर को मेल 2020 को भेजा गया, उस वक्त बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी थी. तो ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

द क्विंट से बातचीत में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी का कहना है,''पहली नजर में देखने पर ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन लगता है और मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर उचित कार्रवाई करेगा.''

जबकि पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने कहा, "इस तरह के एक्शन पर संवैधानिक या कानूनी प्रतिबंध है. मैं सलाह दूंगा कि कानूनी दायरे में एक्किशन लिया जाए."

क्या ये प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की शक्तियों का गलत इस्तेमाल है? ये जानने के लिए हमने कुछ कानूनी विशेषज्ञों से भी बात की है. सीनियर एडवोकेट राजीव धवन ने द क्विंट से कहा है,

"ये संवैधानिक रूप से ठीक नहीं है कि भारत का प्रधानमंत्री अपनी अथॉरिटी का इस्तेमाल कर अपनी पार्टी के लिए चंदा मांगे. प्रभावी रूप से ये एक राजनैतिक पार्टी के पक्ष में प्रधानमंत्री के एग्जीक्यूटिव पावर का इस्तेमाल करना हो जाता है और ये अनुचित और मनमाना है. अगर हर मंत्री और प्रधानमंत्री ये करना शुरू कर दे तो चुनावी प्रक्रिया खतरे में आ जाएगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब जरा पीछे चलते हैं. जून, 1975 में. जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में दोषी माना था. कोर्ट ने आदेश सुनाया था कि इंदिरा गांधी ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 (7) के तहत भ्रष्ट तरीकों का सहारा लिया. लेकिन क्यों? वो इसलिए क्यों कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में 1971 के आम चुनाव के दौरान गजटेड अधिकारी की मदद ली थी. और कोर्ट ने इंदिरा गांधी का चुनाव रद्द कर दिया और 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी. और यही एक अहम कारण था जिसकी वजह से इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था. और इसके बाद 1977 के चुनाव में उनकी हार हुई थी.

वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े बताते हैं कि PMO के ईमेल जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 (7) के तहत नहीं आएंगे क्योंकि इंदिरा गांधी के केस के अलग "इस मामले में प्रधानमंत्री खुद उम्मीदवार नहीं हैं और इसलिए ये मामला इलेक्शन ट्राइब्यूनल के दायरे में शायद नहीं आएगा. लेकिन अगर उन्हें या उनके दफ्तर को समन जाता है तो शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है."

लेकिन यहां पर सवाल सिर्फ चुनाव आयोग की आचार संहिता के उल्लंघन भर का नहीं है, बल्कि ये इस बारे में भी है कि प्रधानमंत्री का दफ्तर कैसे कथित तौर पर सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल सत्ताधारी पार्टी के लिए फंड जुटाने के लिए कर सकता है? क्या ये अनैतिक नहीं है?

हमने इस बारे में प्रधानमंत्री ऑफिस से भी जवाब मांगा है.

चुनाव आयोग में दर्ज शिकायत को जानने के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×