ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट और स्पाइसजेट का टेंशन क्यों बढ़ गया? 10 बड़ी वजह जान लीजिए

इथियोपिया प्लेन क्रैश के बाद भारत में भी पैदा हुईं चिताएं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इथियोपिया विमान क्रैश होने से भारत की दो बड़ी एयरलाइन्स कंपनियों (जेट एयरवेज और स्पाइसजेट) की नींद उड़ सकती है. इस क्रैश ने विमानन मंत्रालय की फिक्र भी बढ़ा दी है.

दरअसल इथियोपिया में क्रैश होने वाला विमान बोइंग 737 मैक्स-8 था. पांच महीने के अंदर दूसरी बार ऐसा हुआ जब कोई 737 मैक्स-8 विमान क्रैश हो गया. भारत में जेट एयरवेज और स्पाइसजेट दोनों के पास भी इसी मॉडल के कई विमान हैं.

इस हादसे के बाद चीन ने अपनी सभी एयरलाइन्स से बोइंग 737 मैक्स 8 का इस्तेमाल तुरंत बंद करने को कहा है.

आपको इस मामले से जुड़ी 10 बातें जाननी चाहिए

  1. 737 मैक्स 8 विमान अमेरिकी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बोइंग का नया मॉडल है
  2. साल 2017 से दुनियाभर में 350 से ज्यादा बोइंग 737 मैक्स विमानों की डिलीवरी हो चुकी है
  3. पिछले 5 महीनों में बोइंग के दो 737 मैक्स 8 विमान क्रैश हुए हैं
  4. रविवार को इथिओपियन एयरलाइन्स का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान उड़ान भरने के 6 मिनट बाद ही क्रैश हो गया
  5. इथियोपिया प्लेन क्रैश में 4 भारतीयों सहित सभी 157 लोगों की मौत हो गई. इन लोगों में से 149 यात्री थे, जबकि बाकी 8 क्रू मेंबर थे.
  6. इससे पहले अक्टूबर 2018 में लायन एयर का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान क्रैश हुआ था. इस हादसे में 189 लोगों की मौत हुई थी
  7. इथियोपिया प्लेन क्रैश के बाद चीन ने सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोइंग 737 मैक्स-8 का इस्तेमाल तुरंत बंद करने को कहा है
  8. भारत में स्पाइसजेट और जेट एयरवेज बोइंग 737 मैक्स 8 का इस्तेमाल करते हैं
  9. स्पाइसजेट के पास 737 मैक्स-8 मॉडल के 13 विमान हैं, जबकि जेट एयरवेज के पास ऐसे 5 विमान हैं
  10. एक रिपोर्ट के मुताबिक एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए इस बात को देखेगा कि भारत में बोइंग 737 मैक्स 8 के इस्तेमाल कितना सुरक्षित है. इसके लिए बोइंग और एयरलाइन्स कंपनियों (स्पाइसजेट और जेट एयरवेज) से पूछताछ हो सकती है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×