ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया-प्रियंका-राहुल की रैली में ‘मोदी है तो मंदी है’ के लगे नारे

इस रैली में देश के कई हिस्सों से आए लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी दिक्कतों को क्विंट से भी साझा किया.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

14 दिसंबर को कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया. 'भारत बचाओ रैली' के जरिए कांग्रेस ने सरकार को अर्थव्यवस्था, महंगाई से लेकर बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा. इस रैली में देश के कई हिस्सों से आए लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी दिक्कतों को क्विंट से भी साझा किया. एक तरह किसानों की अपनी समस्या थी तो दूसरी तरफ छात्रों-युवाओं ने रोजगार को अपनी सबसे बड़ी दिक्कत बताई.

इस रैली में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मनमोहन सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गजों ने मंदी, महिला सुरक्षा, गिरती अर्थव्यवस्था मुद्दों पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी के 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे की तर्ज पर कांग्रेस ने 'मोदी है तो मंदी है' का नारा गढ़ा. कुछ कार्यकर्ता इसी नारे वाली टी-शर्ट भी पहने दिखे

सोनिया गांधी ने सरकार की खराब नीतियों के कारण देश में पैदा हुई समस्याओं के खिलाफ संघर्ष करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है, जिसके खिलाफ कड़े संघर्ष की जरूरत है.

राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर चुनिंदा कारोबारियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर आज हमने आवाज नहीं उठाई और झूठे प्रचार के चक्कर में दबे रह गए तो बाबा साहेब द्वारा लिखा गया क्रांतिकारी संविधान दब जाएगा.

‘बीजेपी की विभाजन की नीति सामने आ रही है’

'भारत बचाओ रैली' में कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने क्विंट से कहा, 'देश की अर्थव्यवस्था गिर रही है, महिलाओं की असुरक्षा बढ़ती जा रही है, नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं, पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, मुल्क जल रहा है, रोज ऐसे कानून लाए जा रहे हैं, जिससे बीजेपी की विभाजन की नीति सामने आ रही है.'

जब कांग्रेस की 10 साल की सरकार थी, तो कांग्रेस ने अधिकारों पर आधारित राजनीति की. चाहे वो ‘राइट टू इंफॉर्मेशन’ हो, ‘राइट टू एजुकेशन’ हो, खाने का अधिकार हो या रोजगार का अधिकार हो. कांग्रेस ने सब अधिकार दिए. लेकिन आज मोदी सरकार ये सब अधिकार छीनती नजर आ रही है, तभी कांग्रेस पार्टी मैदान में उतरी है.
रागिनी नायक, कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "ये रैली उन लोगों के आह्वान के लिए आयोजित की गई है, जो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. देश से बड़ा कुछ नहीं है. न ही बीजेपी और न ही कांग्रेस. देश के नागरिक, किसान और नौजवान सबसे बड़े हैं. हमे उनकी सेवा करनी चाहिए."

सोनिया गांधी ने रैली में मौजूद विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, "आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है. पूरा देश पूछ रहा है कि 'सबका साथ सबका विकास' कहां है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×