ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधिया किसानों के साथ, ‘मंदसौर फायरिंग’ को बताया शर्मनाक

गृहमंत्री बाला बच्चन ने विधानसभा में दिए जवाब में प्रशासन को ठहराया था बेकसूर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘मंदसौर गोलीकांड’ को लेकर सरकार पर विपक्ष के आरोपों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने मंदसौर गोलीकांड को शर्मनाक ठहराते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को न्याय मिले और गोलीकांड के दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही हो.

इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने सोमवार को विधानसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में कहा था कि मंदसौर में किसानों पर गोली कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आत्मरक्षा में चलाई गई थी. बयान पर बवाल मचने के बाद बाला बच्चन ने यूटर्न ले लिया. उन्होंने कहा है कि मंदसौर पुलिस फायरिंग कांड में किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है. इसके बावजूद भी विपक्ष कमलनाथ सरकार पर हमलावर हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्री ने सफाई में क्या कहा?

विधानसभा में दिए गए बयान पर बवाल मचने के बाद गृह मंत्री बाला बच्चन ने सफाई दी है. उन्होंने कहा-

मंदसौर में किसानों पर हुए गोली कांड की न्यायिक जांच रिपोर्ट का हम परीक्षण करवा रहे हैं, हम जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो दोबारा उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है.
बाला बच्चन, गृहमंत्री, मध्य प्रदेश सरकार

विधानसभा में बाला बच्चन ने क्या कहा था?

सोमवार को विधानसभा में लिखित सवाल के जवाब में गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि मंदसौर में किसानों पर गोली कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आत्मरक्षा में चलाई गई थी. विधायक हर्ष विजय गहलोत के सवाल के जवाब में बच्चन ने कहा कि मंदसौर के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में 6 जून 2017 को हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आत्मरक्षा और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए गोली चलाई गई थी. मामले की जांच कर रहे आयोग की रिपोर्ट पर सरकार परीक्षण कर रही है और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

बाला बच्चन ने कहा कि सरकारी संपत्ति की रक्षा के लिए तत्कालीन एसडीएम मल्हारगढ़ श्रवण भंडारी ने कानूनी प्रक्रिया का पालन कर गोली चलाने का आदेश दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने मंदसौर गोलीकांड को बनाया था मुद्दा

मंदसौर गोलीकांड के वक्त कांग्रेस विपक्ष में थी. गोलीकांड की पहली बरसी पर मंदसौर में हुई सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, 'प्रदेश की सरकार ने किसानों पर आक्रमण किया, गोली चलाई, किसानों को मारा.' बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान भी कांग्रेस ने मंदसौर गोली कांड को मुद्दा बनाकर किसानों से समर्थन मांगा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदसौर गोलीकांड में किसानों के साथ हुआ था अन्यायः सिंधिया

कमलनाथ सरकार पर विपक्षी हमले बढ़ने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सामने आए हैं.

सिंधिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मंदसौर गोलीकांड में हमारे किसानों के साथ जो अन्याय हुआ, वो शर्मनाक था. हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे किसान भाइयों को न्याय मिले और गोलीकांड के दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो. मैंने तब भी अपने अन्नदाताओं के साथ उनकी लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी थी. आज भी मैं उनके साथ खड़ा हूं.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×