ADVERTISEMENTREMOVE AD

थरूर ने कश्मीर पर पाक को लताड़ा,‘आतंकी को पेंशन देने वाले ना बोले’

शशि थरूर ने आर्टिकल 370 पर पाकिस्तान की तरफ से उठाए गए सवाल पर दिया जवाब

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता सासंद शशि थरूर ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने सर्बिया में चल रही अंतर संसदीय संघ की सभा में कश्मीर पर पाकिस्तान की दखलअंदाजी पर बयान दिया है. थरूर कहा-

‘पाकिस्तान सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ कराता है और भारत के अंदरुनी मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है, जिसे हम कामयाब होने नहीं देंगे. जो देश जम्मू-कश्मीर में अनगिनत आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार है, वह अंतरराष्ट्रीय कानून का चैंपियन बनने का ढोंग दिखाता है.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अगुवाई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की 141वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में है.

“कश्मीर भारत का हिस्सा, किसी और की जरूरत नहीं”

बता दें कि पाकिस्तान ने रविवार को एशियाई संसदीय सभा की बैठक में कश्मीर में विकास का मामला उठाया था. थरूर ने इसपर कहा कि पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामले का हवाला देकर मंच का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है.

इसी बैठक में शशि थरूर ने आर्टिकल 370 पर पाकिस्तान की तरफ से उठाए गए सवाल पर कहा, "पाकिस्तान ने भारत का आतंरिक मामला उठाया है और इस मंच का दुरुपयोग किया है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के ऐसे बयान को खारिज करता है और इसकी कड़ी निंदा करता है.

थरूर ने कहा,

“पाकिस्तान दुनिया का एकमात्र देश है, जो अल कायदा संयुक्त राष्ट्र द्वारा बैन किये गए आतंकी संगठन अल कायदा के आतंकी को पेंशन देती है. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के सूचीबद्ध 130 आतंकवादी और 25 आतंकवादी संस्थाओं का घर है. यह साफ रूप से बेतुका है कि ऐसे राज्य के प्रतिनिधि से मानवाधिकारों के सम्मान के बारे में सुना जाए.”

खरूर ने आगे कहा, “मैं भारत में विपक्षी पार्टी से संसद का सदस्य हूं और हम अपनी संसद का कश्मीर और दूसरे मुद्दों पर हमारी सरकार के साथ चर्चा और बहस करने के लिए उपयोग करते रहेंगे. हम अपनी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे और इसमे सीमा पार से किसी भी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.”

भारत से कौन-कौन इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की बैठक में हुआ शामिल

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर, कनिमोझी करुणानिधि, वानसुक श्याम, राम कुमार वर्मा और सस्मित पात्रा समेत सभी पार्टियों के सांसद शामिल हैं. यह बैठक 13 से 17 अक्तूबर तक चलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×