कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी उनकी पकड़ में आएगा तो वह उसका पैसा जनता के बीच बांट देंगे. उन्होंने एक रैली में कहा, ''नरेंद्र मोदी ने नीरव मोदी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया, लेकिन हम गरीबों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करेंगे. अगर नीरव मोदी हमारी पकड़ में आता है तो हम उसका पैसा आपको दे देंगे.''
शनिवार को ब्रिटेन के अखबार ‘द टेलीग्राफ’ की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में नीरव मोदी को लंदन में चहलकदमी करते देखा गया. इस वीडियो में वह हल्की मूंछों और लंबे बालों के साथ दिखा. वीडियो में वह हर सवाल से बचते हुए और ‘नो कमेंट’ कहते हुए दिख रहा है.
राहुल गांधी ने नीरव मोदी और PM मोदी को बताया ‘भाई-भाई’
शनिवार को नीरव मोदी का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ''लंदन में भगोड़े नीरव मोदी का वीडियो उसके और उसके भाई पीएम मोदी के बीच एक अजीब समानता दिखाता है. दोनों ने भारत को लूटा और दोनों मोदी कहलाते हैं. दोनों किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार करते हैं. दोनों का मानना है कि वे कानून से ऊपर हैं. दोनों को न्याय का सामना करना होगा.''
‘लंदन में रहकर व्यापार बढ़ा रहा है नीरव मोदी’
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव मोदी लंदन के सेंटर प्वाइंट टॉवर ब्लॉक स्थित तीन बेडरूम के फ्लैट में रह रहा है. अखबार के मुताबिक, इस फ्लैट का हर महीने का किराया करीब 15 लाख रुपये है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नीरव मोदी लंदन में रहकर अपने हीरे के नए व्यापार का विस्तार कर रहा है. इसके अलावा दावा किया गया है कि नीरव मोदी ने कार्य और पेंशन विभाग की तरफ से जारी नेशनल इंश्योरेंस नंबर हासिल कर लिया है. जिससे वह ऑनलाइन बैंक खाते को चलाने में सक्षम है.
नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी है. इंटरपोल ने पिछले साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अपील पर नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)