ADVERTISEMENTREMOVE AD

FB डेटा लीक के बहाने मोसुल की खबर को दबाना चाहती है सरकार: राहुल

राहुल गांधी ने फेसबुक लीक मामले को लेकर सरकार को घेरा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक से डेटा चोरी का मामला भारत में तेजी से राजनीतिक रंग ले रहा है. बुधवार को इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के आमने-सामने आने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. राहुल ने आरोप लगाया है कि इराक में मारे गए भारतीयों के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने फेसबुक लीक मामले में कांग्रेस का नाम उछाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार पर राहुल के आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को ट्वीट किया, इराक में 39 भारतीयों की मौत हुई. सरकार सोती रही और झूठ बोलती पकड़ी गई. इस परेशानी के सॉल्यूशन के लिए कांग्रेस और डेटा चोरी की कहानी गढ़ी गई. इसका रिजल्ट ये हुआ कि अब मीडिया नेटवर्क से 39 भारतीयों की मौत की खबर गायब हो गई और सरकार की परेशानी का समाधान हो गया.

ये भी पढ़ें- फेसबुक मामले में जकरबर्ग ने मानी गलती, करेंगे कई बदलाव

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर उठाए थे सवाल

बुधवार को कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक लीक मामले में कांग्रेस से सवाल किए थे. उन्होंने कहा कि फेसबुक के डेटा चोरी में कैम्ब्रिज एनालिटिका का नाम सामने आया है और मीडिया में खबरें आई हैं कि कांग्रेस अगले चुनाव में कैम्ब्रिज एनालिटिका की मदद ले रही है. इसलिए कांग्रेस के अध्यक्ष इस पर जवाब दें.

बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा कि क्या कांग्रेस ने क्रैंम्ब्रिज एनालिटिका से कोई डेटा का सौदा किया है? कांग्रेस बताए कि गुजरात, हिमाचल चुनाव में कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवाएं ली हैं या नहीं, ये बेहद गंभीर सवाल हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने क्रैंब्रिज एनालिटिका से किसी भी तरह का संबंध होने की खंडन किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को 'झूठ का कारखाना' बताया और कहा कि बीजेपी ने झूठी खबर फैलाई. उन्होंने कहा, ''ये फर्जी बयान, नकली प्रेस सम्मेलन और नकली एजेंडा बीजेपी के चरित्र को दिखाता है. रविशंकर प्रसाद कानून मंत्री तो हैं, मगर उन्हें कानून पता ही नहीं है.'' उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी कैंब्रिज एनालिटिका की सेवाएं नहीं ली.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैब्रिज एनालिटिका की एक वेबसाइट में जानकारी मिली कि 2010 में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन में थे और उन्होंने इस कंपनी की सेवाओं का इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़ें- फेसबुक डेटा चोरी मामले में BJP-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर दागे सवाल

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×