कांग्रेस की दिल्ली यूनिट ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेजेपी नेता अजय चौटाला को छुट्टी दिलवाने में मदद की ताकि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन सके.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने ये भी दावा किया कि पहले भी कई मौकों पर केजरीवाल बीजेपी के साथ खड़े हुए हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी बीजेपी की ‘बी टीम’ है.
‘हरियाणा में बीजेपी को दुष्यंत का समर्थन मिलने के बाद उसी दिन अजय चौटाला को छुट्टी मिली. दिल्ली सरकार की अनुमति के बिना ये छुट्टी नहीं मिल सकती है. तय नियमों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के गृह मंत्रालय की मंजूरी से छुट्टी (फर्लो) मिलती है. ये स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल की सहमति से छुट्टी मिली.’सुभाष चोपड़ा, अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनने का समर्थन किया, जबकि वो खुद दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग कर रहे हैं. चोपड़ा ने कहा, 'यह उनका दोहरा मापदण्ड है. आप बीजेपी की बी टीम है.'
दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली ने भी AAP पर आरोप लगाते हुए कहा, 'हरियाणा में AAP ने बीजेपी की मदद की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छुट्टी मंजूर कराई ताकि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन सके. सरकार बनने में केजरीवाल ने पूरी मदद की है. पहले भी कई मौके पर केजरीवाल बीजेपी की मदद कर चुके हैं. उन्होंने दावा किया केंद्र सरकार की तरह केजरीवाल भी दिल्ली की सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. जींद उपचुनाव के समय INLD नेता ओमप्रकाश चौटाला की छुट्टी आवेदन रदद् किया गया था ताकि वह जेजेपी के खिलाफ प्रचार नहीं कर सकें.'
‘बीजेपी और AAP नूराकुश्ती कर रही है. ये कम देखा गया कि रविवार के दिन छुट्टी मिलती है. यहां विशेष परिस्थिति में छुट्टी दी गई. बीजेपी और AAP के बीच समझौता हुआ कि तुम हरियाणा में बने रहो और हम दिल्ली में बने रहेंगे.’कीर्ति आजाद, प्रमुख, चुनाव प्रचार समिति, दिल्ली कांग्रेस
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी, जेजेपी और AAP आपस में मिली हुई है और इनको डर था कि हरियाणा कांग्रेस के पक्ष में जो आंधी उठी है, वो दिल्ली न पहुंच जाए. कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने सवाल किया, 'क्या ये सही नहीं है कि दो हजार कैदियों की छुट्टी विचाराधीन हैं. ऐसे में सिर्फ अजय चौटाला की छुट्टी को ही मंजूरी दी गई.' उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने कांग्रेस के पक्ष में बन रहे माहौल से खौफ खाकर यह कदम उठाया.
गौरतलब है कि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता एवं जेजेपी नेता अजय चौटाला को दिवाली से एक दिन पहले छुट्टी मिली. वो हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)