ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर खीरी हिंसा: मोहाली से लखीमपुर तक मार्च करेगी कांग्रेस- नवजोत सिद्धू

LAKHIMPUR KHIRI|नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यालय से जारी हुआ बयान

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में किसानो के साथ हुई घटना के खिलाफ पंजाब कांग्रेस 7 अक्टूबर को पंजाब के मोहाली से लेकर उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी तक मार्च करेगी. इसकी सूचना आज खुद पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Najvot Singh Sidhu) द्वारा दी गयी.

सिद्धू के कार्यालय द्वारा जारी किये गए बयान में कहा गया कि इस मार्च की अगुवाई खुद नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस कर रही मदद का ऐलान

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रुपेश भगेल द्वारा मृतकों के परिवार वालो को अलग अलग 50 लाख रूपये देने की घोषणा की गयी है. इसके साथ ही आज राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के पांच नेताओ का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुआ है.

इस प्रतिनिधि मंडल में राहुल गांधी समेत भूपेश भगेल, चरणजीत सिंह चन्नी, के सी वेणुगोपाल, और रणदीप सुरजेवाला शामिल है , इससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को लखनऊ हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली थी. यूपी सरकार ने एयरपोर्ट को एक चिट्ठी लिखकर इजाजत नहीं देने की बात कही थी.

0

किसानो की हत्याओं के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया गया था. किसानों का आरोप था कि आशीष मिश्रा द्वारा किसानों की गाडी से कुचलकर और गोली मारकर हत्या की गई. हालांकि दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ने अपने बेटे के खिलाफ लगाए सभी आरोपों को नाकारा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×