ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI दफ्तर पर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, राहुल करेंगे अगुआई

शुक्रवार सुबह 11 बजे दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर राहुल विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीआई में अंदरूनी घमासान के बाद अब कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद से कांग्रेस लगातार सरकार पर तीखे हमले कर रही है. कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में मौजूद सीबीआई दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन की अगुआई करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बात की जानकारी खुद राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए दी है. राहुल ने लिखा:

''कल देश भर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर कांग्रेस पार्टी सीबीआई प्रमुख को हटाकर राफेल घोटाले की जांच को रोकने के पीएम के अपमानजनक कोशिश का विरोध करेगी.

मैं 11 बजे दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करूंगा.''

'असंवैधानिक-गैरकानूनी है सीबीआई डायरेक्टर को हटाना'

इससे पहले राहुल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सीबीआई डायरेक्टर को हटाना या बनाना 3 लोगों की कमेटी का काम है. सीबीआई डायरेक्टर को पीएम ने रात 2 बजे हटाया, ये संविधान का उल्लंघन है, ये चीफ जस्टिस का अपमान है. भारत के लोगों का अपमान है. ये अवैध और आपराधिक है. सबसे बड़ा सवाल कि ये काम रात के 2 बजे क्यों किया गया? दिन में क्यों नहीं?''

राहुल ने कहा, ''सीबीआई राफेल डील पर प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार की जांच शुरू करने जा रही थी. सीबीआई डायरेक्टर अगर अपनी जांच आगे बढ़ाते, तो प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी के रिश्तों का पर्दाफाश हो जाता. ऐसे में प्रधानमंत्री ने घबराहट में ये कार्रवाई की.''

ये भी पढ़ें - राफेल की सीबीआई जांच हुई तो पीएम मोदी पकड़े जाएंगे: राहुल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×