ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस को बताई हवलदार ने PPE और मास्क की परेशानी,तबादला!

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेता विपक्ष और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने अपनी दिक्कत बताना एक पुलिस हवलदार को भारी पड़ गया. उद्धव ठाकरे सरकार ने वाशिम जिले के संबंधित हवलदार का तबादला कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

17 मई को नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस नागपुर से मुंबई सड़क मार्ग से लौट रहे थे, इस दौरान वाशिम जिले के कन्हीराजा पुलिस स्टेशन के हवलदार संजय धुले ने फडणवीस से मुलाकात कर कहा पुलिस वालों के पास कोरोना से लड़ने के लिए कोई सुविधा न होने की बात बताई. धुले ने कहा कि पुलिस वालों के कोरोना के संक्रमण में काम करने के बावजूद PPE किट्स, मास्क, सेनेटाइजर जैसी चीजें मुहैया नहीं कराई जा रही हैं.

हवलदार संजय धुले और फडणवीस के बीच हुई मुलाकात का वीडियो किसी ने शूट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. 28 मई को गृहमंत्री अनिल देशमुख वाशिम जिले के दौरे पर पहुंचे थे, उस दिन ही एसपी वाशिम ने हवलदार का तबादला 140 किलोमीटर दूर कर दिया.

सवाल है की अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने वाले पुलिस वाले ने अगर अपनी समस्या सामने रखी तो क्या गुनाह कर दिया?

बता दें महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है,अब तक 65 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें पुलिस विभाग के करीब दो हजार जवान भी शामिल हैं, पुलिस विभाग को इस संकट के दौर में अपनी ड्यूटी हर हाल में करनी पड़ रही है. ऐसे में अपनी बात रखने वाले जवान के तबादले का क्या तुक बनता है?

नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने हवलदार के तबादले की बात सामने आने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर इसे तुरंत रद्द करने की मांग की है, हवलदार संजय धुले के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर भी महाराष्ट्र सरकार की काफी किरकिरी हुई है.

पढ़ें ये भी: संडे व्यू : व्हाइट हाउस पर फेंकी गईं ईंट-बोतल, लाचार क्यों सरकार?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×