ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉर्डेलिया क्रूज पहुंचा मुंबई, BMC करेगा सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग

यात्रियों को उतरने से पहले आरटी-पीसीआर कराने की सलाह दी जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मंगलवार 4 जनवरी को शाम 6 बजे कॉर्डेलिया क्रूज(Cordelia cruise) मुंबई पहुंचा है.जहां पर बीएमसी (BMC) की टीम सभी 66 कोविड पॉजिटिव(Covid19) यात्रियों की स्क्रीनिंग करेगी. यात्रियों को उतरने से पहले आरटी-पीसीआर कराने की सलाह दी जाएगी.

बीएमसी ने बताया है कि कॉर्डेलिया क्रूज के सभी 66 कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को निर्धारित सुविधाओं पर आइसोलेशन में रखा जाएगा. सभी यात्रियों को आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा और उनके COVID19 परीक्षा परिणाम आने के बाद ही जहाज से उतरने की अनुमति दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएमसी की चिकित्सा अधिकारी प्राजक्ता अंब्रेकर ने बताया कि कॉर्डेलिया क्रूज पर 66 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 6 लोग गोवा में उतरे, बाकी 60 लोग आज मुंबई लौट आए हैं. जहाज पर सवार सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण होगा, कल सुबह 7 बजे तक उनकी रिपोर्ट आ जाएगी.

उन्होंने आगे बताया कि कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को कॉर्डेलिया जहाज पर आइसोलेशन में रखा जाएगा, उनके सैंपल जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे जाएंगे. निगेटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन से गुजरना होगा.

आपको बता दें,मुंबई से गोवा आए कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर सवार 2 हजार से अधिक लोगों में से 66 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं इन 66 लोगों में 6 क्रू मेंबर्स है. ये सब लोग गोवा नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×