भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 88,600 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,124 लोगों की मौत हुई है. अब भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 59,92,533 हो गई है. इनमें से 9,56,402 सक्रिय मामले हैं, वहीं 49,41,628 लोग डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं. भारत में अब तक कोरोना से कुल 94,503 लोगों की मौत हुई है.
अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं. वहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 72,87,561 पहुंच चुकी है. इनमें से 2,09,177 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 45 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल अमेरिका में 25 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.
वहीं अमेरिका और भारत के बाद सबसे ज्यादा मामले ब्राजील में सामने आए हैं. वहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,18,115 हो गई है. इनमें से 1,41,441 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल ब्राजील में पांच लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.
बता दें सिर्फ अमेरिका, भारत, ब्राजील और रूस में ही दस लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.
पढ़ें ये भी: सफरनामा: सेना से सत्ता के गलियारों तक रही जसवंत सिंह की चमक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)