दिल्ली में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए गृहमंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों के रेट अब फिक्स कर दिए गए हैं. जिससे आम आदमी को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. बता दें कि दिल्ली में प्राइवेट अस्पताल मनमाना पैसा वसूल रहे थे जिसको आम लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ती जा रही थी.
प्राइवेट अस्पतालों में 8 से 10 हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से आइसोलेशन बेड मिलेंगे. 13 से 15 हजार रुपये में आईसीयू बिना वेंटीलेटर के और अलावा 15 से 18 हजार रुपये प्रतिदिन पर आईसीयू वेंटीलेटर के साथ मिलेंगे.
दिल्ली के सीएम और अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद कई अहम फैसले लिए गए हैं. इन फैसलों का तत्काल पालन करते हुए सैंपल की टेस्टिंग दोगुनी कर दी गई है. दिल्ली में 15 जून से 17 जून 2020 तक कुल 27,263 सैंपल इकट्ठे किए गए, जबकि पहले हर दिन 4,000-4,500 के बीच सैंपल इकट्ठे किए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू, ये गाइडलाइन जारी
दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बीते कुछ दिनों में हुई बैठकों के बाद गृह मंत्री अमित शाह के दिए गए निर्देशों के मुताबिक दिल्ली के 242 कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे पूरा किया गया, कुल 2.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया.गृहमंत्रालय
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को स्थिति और भी ज्यादा खराब देखने को मिली क्योंकि बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,586 सक्रिय मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 3,80,532 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना मरीज 4 लाख के करीब, 24 घंटे में 13586 नए केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)