ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीनेशन फिर गिरा, जुलाई का टारगेट पूरा होने के आसार कम, क्या वजह?

औसत रोजाना Vaccination 38.26 लाख डोज हो रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत सरकार ने इस साल के अंत तक अपनी पूरी व्यस्क आबादी (करीब 94 करोड़) के कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का टारगेट रखा है. लेकिन इसके पूरा होने की आशंका हर गुजरते महीने के साथ कम हो रही है. मौजूदा वैक्सीनेशन रफ्तार के हिसाब से देश 13.5 करोड़ का अपना जुलाई का टारगेट भी पूरा नहीं कर पाएगा. 25 जुलाई तक सिर्फ 9.94 करोड़ डोज ही दी गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, औसत रोजाना वैक्सीनेशन 38.26 लाख डोज हो रहा है. ऐसे में जुलाई के अंत तक टारगेट पूरा नहीं हो सकता है.

जुलाई में कुल 13.5 करोड़ करोड़ डोज देने के लिए देश में हर दिन करीब 60 लाख डोज देनी होंगी. 60 लाख डोज इस महीने में सिर्फ दो दिन ही दी गई हैं.

जून के बाद से कम हुई रफ्तार

21 जून से सबके लिए फ्री वैक्सीनेशन का कैंपेन शुरू किया गया था. केंद्र सरकार ने वैक्सीन खरीद की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी और निजी अस्पतालों के अलावा बाकी सब जगह फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान हुआ. निजी अस्पतालों के लिए भी वैक्सीन के सर्विस चार्ज तय कर दिए गए.

21 जून को रिकॉर्ड करीब 90 लाख वैक्सीन डोज दी गई थीं. लेकिन उसके अगले दिन ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा गिर गया था. जून में ही जुलाई के लिए 13.5 करोड़ डोज का टारगेट तय किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है कि एक हफ्ते में दी जा रहीं वैक्सीन डोज का आंकड़ा कम हो रहा है. 26 जून को खत्म हुए हफ्ते में 4.5 करोड़ डोज दी गईं थीं. जबकि 25 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में सिर्फ 2.8 करोड़ डोज ही दी गईं.

देश में अबतक 43 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. हालांकि, दो डोज लेने वाले लोगों की संख्या कुल 9 करोड़ ही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत बायोटेक से कम सप्लाई

भारत सरकार ने मई में कहा था कि जुलाई के अंत तक वो 51.6 करोड़ डोज उपलब्ध कराएगी. सरकार को भारत बायोटेक से जुलाई या अगस्त से 6-7 करोड़ Covaxin डोज मिलने की उम्मीद थी.

हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पिछले हफ्ते संसद में बताया कि इस महीने भारत बायोटेक सिर्फ 2.5 करोड़ और अगस्त में 3.5 करोड़ डोज की सप्लाई देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×