ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 दिन बाद हॉस्पिटल से लौटी कोरोना वॉरियर का स्वागत, छलक पड़े आंसू

20 दिन तक हॉस्पिटल के आईसीयू में काम करके लौटी नर्स इंचार्ज, पड़ोसियों ने फूलों से किया स्वागत

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत पिछले करीब तीन महीनों से कोरोना से जंग लड़ रहा है. पूरा देश एक महीने से भी ज्यादा वक्त से लॉकडाउन में है. किसी को भी घर से बेवजह बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे हीरो भी हैं, जो इस खतरनाक बीमारी के सामने खड़े होकर लड़ रहे हैं. ऐसी ही एक कोरोना वॉरियर का महाराष्ट्र के भोसरी में जबरदस्त स्वागत हुआ. जब वो 20 दिन तक लगातार हॉस्पिटल में ड्यूटी कर घर लौटीं तो पूरी सोसाइटी के लोगों ने उनका फूलों से स्वागत किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजश्री कनाडे नाम की महिला ससुन अस्पताल में पिछले 20 दीनो से ICU में नर्स ( incharge) के तौर पर काम कर रहीं थीं. लेकिन जब बुधवार को राजश्री जब अपने घर पहुंची तो उन्होंने सोसाइटी के गेट पर लोगों की भीड़ देखी. परिवार के साथ लोग हाथों में थाली और फूल लेकर उनके स्वागत में खड़े थे.

लोगों का ऐसा स्वागत देखकर राजश्री की आंखे भर आईं. गेट पर चढ़ते ही वो रोने लगीं. इस दौरान सोसाइटी के बच्चे और बाकी लोग पोस्टर लिए और थाली बजाकर उनका स्वागत करते रहे.

दिग्गज बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने इस पूरी घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और कहा कि ऐसे लोग वाकई में हमारे समाज के लिए भगवान का रूप हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में अक्षय कुमार का तेरी मिट्टी गाना प्ले किया जा रहा है.

0

एक्टर अक्षय कुमान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ का नया वर्जन रिलीज किया था, जिसमें पुलिस, मेडिकल स्टाफ, ड्राइवर से लेकर उन सभी को नमन किया गया है, जो इस मुश्किल समय में आगे आ कर काम कर रहे हैं.

कोरोना से लड़ रहे वॉरियर्स

बता दें कि पिछले कई हफ्तों से देश के ऐसे ही कोरोना वॉरियर लगातार इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं. जहां लोग कोरोना का नाम सुनते ही घबरा रह हैं, वहीं ये लोग दिन रात कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर देश के लिए काम कर रहे हैं. इस जंग में मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनमें इन वॉरियर्स पर हमले किए गए. लेकिन समाज में ऐसे लोग भी हैं जो समझते हैं कि ये लोग वाकई में देश के लिए और उनके लिए अपनी जान हथेली पर रखकर दिन रात काम कर रहे हैं. इसीलिए ऐसे लोगों के लिए हमेशा दिल में सम्मान होना जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×