कोरोनावायरस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाजेशन ने महामारी घोषित कर दिया है. दुनियाभर में अबतक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, कुछ मामलों में सुधार की बात भी सामने आई है. वायरस के प्रभाव को देखते हुए सरकार से लेकर कई जिला प्रशासन ने कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमें से कहीं कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है तो कहीं स्कूल और मूवी थियेटर को बंद करवा दिया गया है. वहीं, वायरस की वजह से अब इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट दर्शकों के गैरमौजूदगी में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोनावायरस को लेकर 10 बड़े अपडेट यहां पढ़ें
- WHO ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है. अबतक 4 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं.
- कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ खास वीजा छोड़कर सभी वीजा को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है.
- केरल में कोरोनावायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. केरल में सातवीं तक सभी बोर्ड स्कूल और मूवी थियेटर को बंद कर दिया गया है.
- कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, व्यक्ति पर कोरोनावायरस से संक्रमित होने का संदेह था. हालांकि, टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
- कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में 5 जिलों जम्मू, साम्बा, कठुआ, रियासी और उधमपुर में सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
- त्रिपुरा सरकार ने कोरोनावायरस फैलने से रोकने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे क्षेत्र के दो सीमा हाट अस्थायी तौर पर बंद करने का निर्णय किया है.
- मिलान से Air India का एक विमान बिना स्क्रीनिंग के दिल्ली आया था. 80 यात्रियों वाले इस विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे के पास विशेष पार्किंग में स्क्रीनिंग हुई.
- विदेश मंत्रालय की तरफ से अब कोरोनावायरस से निपटने के लिए एक एडिशनल सेक्रेट्री लेवल के अधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. ये अधिकारी ग्लोबल लेवल पर इस मामले को लेकर होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे.
- ईरान में कोरोनावायरस के कारण 63 नई मौतें हुई हैं. अब तक ईरान में इस वायरस के संक्रमण से 354 लोगों की मौत हो गई है.
- कोरोनोवायरस के अब तक के 119,471 मामलों में से 66,666 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: