ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस के डर से भागा अमेरिकी कपल, कोच्चि एयरपोर्ट पर मिले

बुखार होने के बाद अमेरिकी दंपत्ति अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें अलग वार्ड में रखा गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल के अलाप्पुझा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोनावायरस के अलग वार्ड में भर्ती दो विदेशी पर्यटक कथित रूप से पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों को धोखा देकर फरार हो गए थे. हालांकि दोनों पर्यटक कोच्चि एयरपोर्ट पर मिल गए हैं और दोनों को निगरानी में रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी दंपत्ति 13 मार्च की रात को कोच्चि एयरपोर्ट पर मिले और उन्हें कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अलग वार्ड में भर्ती कराया गया.

बुखार होने के बाद अमेरिकी दंपत्ति अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें अलग वार्ड में रखा गया था लेकिन वे कुछ देर बाद वहां से निकल गए.

लंदन से पहुंचे थे कोच्चि

पुलिस के अनुसार दोनों ही पर्यटक 9 मार्च को दोहा के रास्ते लंदन से कोच्चि पहुंचे थे और यहां कथकली शो शामिल हुए थे. अगले ही दिन वे हाउसबोट में सवारी की और फोर्ट कोच्चि रिसोर्ट में ठहरे. उसके बाद वे तिरुवनंतपुरम के वरकाला पहुंचे और फिर वापस अलप्पुझा लौट आये.

इस बीच उन लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है जो इतालवी पर्यटक के संपर्क में आये थे. ये इतालवी पर्यटक जांच में 13 मार्च को कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गए थे.

संपर्क में आए लोगों को ढूंढने की कोशिश

तिरुवनंतपुरम जिला प्रशासन उन स्थानों की जानकारियां जुटा रहा है जहां-जहां से इतालवी पर्यटक राज्य में आने के बाद रुके था. जिलाधिकारी ने बताया कि, जब इतावली पर्यटक राज्य में आए तो जांच के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, उसके बीच उन्हें 15 दिनों तक रखने का फैसला किया गया. इसके साथ ही उन लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है जो इस दौरान उसके संपर्क में आये थे.

उन्होंने कहा उन सभी लोगों से घरों के अंदर ही रहने, आसपास नहीं जाने और एहतियात बरतने की अपील की गई.

उन्होंने कहा कि कई लोग जरूरी उपायों का पालन नहीं कर रहे हैं. जो विदेश से आ रहे हैं उन्हें 28 दिनों के लिए घर में ही अलग रहना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×