ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना | अमित शाह ने डॉक्टरों से की बात, दिलाया सुरक्षा का भरोसा

शाह ने डॉक्टरों से अपील की कि वे प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन ना करें

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को डॉक्टरों के एक समूह और भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के प्रतिनिधियों से बातचीत की और कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में उनके योगदान को सराहा. इसके साथ ही शाह ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गृह मंत्री की डॉक्टरों के साथ यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब देशभर से कोरोना वायरस से लोहा ले रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की खबरें आ रही हैं. 

बता दें कि गृह मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों और आईएमए के प्रतिनिधियों से बातचीत की.

शाह ने डॉक्टरों से अपील की कि वे प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन ना करें क्योंकि सरकार डॉक्टरों के साथ है.

आईएमए कोरोना वायरस संकट के दौरान अपने ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों के विरोध में एक प्रदर्शन की योजना बना रहा था. दरअसल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और उन पथराव की रिपोर्ट्स देश के कई हिस्सों से आ रही हैं.

शिलॉन्ग और चेन्नई में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले दो डॉक्टरों के परिजनों को उनका अंतिम संस्कार करने तक में भरी दिक्कत का सामना करना पड़ा था क्योंकि स्थानीय लोगों का कहना था कि मृतकों को उनके इलाकों में दफनाए जाने से वहां कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×