ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: कई देशों के यात्रियों पर बैन, स्कूल बंद रखने के निर्देश

कोरोनावायरस के 4 नए मामले सामने आए

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस महामारी से देशभर में 110 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से कई लोग और उनके करीबी हाल ही में कोरोनावायरस से प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे थे. केंद्र सरकार ने विदेश से इस वायरस के देश में आने पर रोक लगाने के लिए कुछ खास प्रकार को छोड़कर सभी वीजा रद्द कर दिए हैं. सरकार लगातार हालात की समीक्षा कर रही है. इसी सिलसिले में 16 मार्च को गृह मंत्रालय ने बताया कि कुछ देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूरोपियन यूनियन के देश, टर्की और यूनाइटेड किंगडम के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये प्रतिबंध 18 मार्च से लागू होगा और इसकी जल्द ही समीक्षा की जाएगी. WHO ने यूरोप को कोरोनावायरस महामारी का केंद्र बताया है.

इसके अलावा UAE, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन का quarantine अनिवार्य किया गया है.  

स्कूल बंद रखने के निर्देश

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए कुछ जरूरी कदम उठाना सुनिश्चित किया जा रहा है. अग्रवाल ने कहा कि सभी स्कूल, स्विमिंग पूल और मॉल 31 मार्च तक बंद रखे जाएं. सरकार ने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कम इस्तेमाल और लोगों से एक-दूसरे के बीच 1 मीटर से कम फासला रखने के निर्देश दिए हैं.

0

ईरान से 53 भारतीय वापस आए

दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने पर भी केंद्र सरकार का ध्यान है. गृह मंत्रालय ने बताया कि 16 मार्च को ईरान से 53 भारतीयों को निकालकर वापस लाया गया है. इन लोगों को अभी जैसलमेर में आर्मी परिसर में quarantine में रखा गया है. मंत्रालय का कहना है कि अभी इन लोगों में कोई लक्षण नहीं हैं.

कोरोनावायरस के 4 नए मामले सामने आए

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 16 मार्च को देश में कोरोनावायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं. ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में एक-एक केस रिपोर्ट हुआ है. अग्रवाल ने बताया है कि अब देश में कोरोनावायरस के कुल कन्फर्म मामले 114 हो गए हैं. इनमें से 13 लोग ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हुई है. सभी पॉजिटिव लोगों कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने से 5200 लोगों का पता लगा है. इन सभी को सर्विलांस में रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×