भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. देश में 24 घंटों में COVID-19 के 6767 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 73560 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 1,31,868 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. 54,440 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले (22 से 23 मई के बीच) देश में 24 घंटों में COVID-19 के 6654 नए मामले सामने आए थे. उससे पिछले दिन (21 से 22 मई के बीच) 6,088 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.
इस बीच सरकार ने दवा नियामक प्रणाली में सुधार की अनुशंसा के लिए विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है ताकि स्वीकृति प्रक्रियाओं को गति दी जा सके.
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे का सामना करते हुए, दवाओं की स्वीकृति प्रक्रिया को गति देने, अनुसंधान और टीका विकास जैसे कई कदम उठाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि समिति का लक्ष्य इन कदमों की पहचान करना और इन्हें संस्थागत करना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)