पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया है कि पूरे देश में लॉकडाउन रहेगा. आज रात 12 बजे से घरों से निकलना बैन है. पीएम मोदी ने कहा कि ये जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त है, ये कर्फ्यू ही है और फिलहाल ये 21 दिनों के लिए है. पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो 21 साल पीछे चले जाएंगे,कई परिवार तबाह हो जाएंगे
बाहर निकलना क्या होता है ये 21 दिन भूल जाएं. घर में रहें, घर में रहें, एक ही काम करें, घर में ही रहें.नरेंद्र मोदी, प्रधानमत्री
उन्होंने कहा कि घर के दरवाजे पर लक्ष्मण रेखा है, बाहर एक कदम रखा तो घर में आ सकती है बीमारी.
पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि, "21 दिन नहीं संभले तो 21 साल पीछे चले जाएंगे. कई परिवार तबाह हो जाएंगे. बाहर निकलना क्या होता है ये 21 दिन भूल जाएं. घर में रहें, घर में रहें, एक ही काम करें, घर में ही रहें. घर के दरवाजे पर लक्ष्मण रेखा है. बाहर एक कदम रखा तो घर में आ सकती है बीमारी."
‘आग की तरह फैलती है ये बीमारी’
कोरोनावायरस को लेकर पीएम ने आगे कहा कि, शुरू में इस बीमारी का पता नहीं लगता, इसलिए घर में रहिए. ऐसे में जाने-अनजाने बाकी लोग संक्रमित हो जाते हैं. WHO का एक और आंकड़ा अहम है. पहले एक लाख के केस सामने आने में 67 दिन लगे, फिर सिर्फ 11 दिन में दूसरे एक लाख लोग संक्रमित हुए. WHO के मुताबिक एक संक्रमित व्यक्ति एक हफ्ते में सैकड़ों तक इस बीमारी को पहुंचा सकता है, यानी ये आग की तरह तेजी से फैलता है.
‘गरीबों के लिए मुश्किल वक्त’
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करने के दौरान राज्य सरकारों का जिक्र करते हुए कहा कि, "कोरोना वैश्विक महामारी के हालात में सरकारें तेजी से काम कर रही हैं. रोजमर्रा की जिंदगी में असुविधा न हो, इसकी कोशिश कर रही है. जरूरी चीजों की कमी न हो, इसके लिए उपाय किए गए हैं. आगे भी उपाय किए जाएंगे." इसके अलावा पीएम ने गरीबों पर पड़ने वाले असर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,
“गरीबों के लिए संकट की ये घड़ी मुश्किल वक्त लेकर आई है. हम उनकी मदद कर रहे हैं. हेल्थ सिस्टम बेहतर करने के लिए हम काम कर रहे हैं. कोरोना के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए- 15,000 करोड़ का फंड मुहैया कराया गया है.”
बता दें कि देश में कोरोनावायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मामलों की संख्या का आंकड़ा 500 छू गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल पॉजिटिव केस 519 हो गए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 560 जिलों में लॉकडाउन के आदेश दे दिए गए हैं. सरकार सभी से घरों में रहले की अपील कर रही है. देश की राजधानी में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)