ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: 519 केस, देश में लॉकडाउन, बचाव की तैयारी, हर अपडेट जानिए

दुनियाभर में COVID-19 से अब तक 16,000 से ज्यादा मौतें

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोनावायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मामलों की संख्या का आंकड़ा 500 छू गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल पॉजिटिव केस 519 हो गए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 560 जिलों में लॉकडाउन के आदेश दे दिए गए हैं. सरकार सभी से घरों में रहले की अपील कर रही है. देश की राजधानी में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया है कि देश में लगभग 2 लाख लोग निगरानी में हैं. उन्होंने कहा, ''नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल सभी संभावित कोरोनावायरस रोगियों पर नजर रखे हुए है. सामुदायिक निगरानी के माध्यम से देश के 1,87,000 से ज्यादा लोगों की निगरानी की जा रही है.''
  2. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, राज्य में केसों की कुल संख्या बढ़कर 106 हो गई है.
  3. शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस ने खत्म करा दिया है. शाहीन बाग में बंद पड़ा रास्ता भी खोल दिया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए धरना को खत्म कराया गया है.
  4. उत्तर प्रदेश सरकार ने COVID-19 महामारी के चलते 20 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को 1000 रुपये की पहली किश्त जारी की. साथ ही, सीएम ने यूपी के सभी जिलों को 25 मार्च से 27 मार्च लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.
  5. पुणे की एक कंपनी ड्रग्स स्टैंडर्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) से COVID-19 टेस्ट किट बनाने का अप्रुवल मिल गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, माईलैब डिस्कवरी सॉल्युशन के एमडी हसमुख रावल ने कहा कि ये किट WHO/CDC गाइडलाइंस के तहत बनाई जाएंगी.
  6. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को राहत दी है. डेबिट कार्ड होल्डर्स अगले तीन महीने तक किसी भी बैंक एटीएम से बिना किसी चार्ज के पैसे निकाल पाएंगे. मिनिमम बैलेंस रखने पर भी छूट दी गई है.
  7. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्फ्यू लगा दिय है. सीएम ऑफिस के मुताबिक, अगला आदेश जारी होने तक पूरे राज्य में कर्फ्यू है. हिमाचल में एक शख्स की मौत भी हो चुकी है.
  8. 31 मार्च तक पूरा पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन में है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके आदेश दिए हैं. गोवा में भी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. अब तक करीब 32 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश लॉकडाउन के अंदर हैं. लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान सभी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी.
  9. ईरान में अब तक 19,34 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, म्यांमार में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है. अमेरिका और ब्रिटेन से लौटे शख्स का टेस्ट पॉजिटिव आया है.
  10. दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों को ट्रैक कर रही वेबसाइट worldometers.info के मुताबिक, इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 16,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×