- नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 22000 से ज्यादा मौत
COVID-19 से इटली में अब तक 7,500 से ज्यादा लोगों की गई जान - दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 4.50 लाख से ज्यादा कन्फर्म केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अंडमान में COVID 19 दूसरा पॉजिटिव केस
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी ने जानकारी दी है कि अंडमान में COVID 19 का दूसरा मामला सामने आया है. एक शख्स जो एक पॉजिटिव शख्स के साथ यात्रा कर रहा था. वह भी कोरोनावायरस का शिकार हो गया है.
दिल्ली से यूपी के जिलों तक पैदल जाते हुए दिखे मजदूर
दिल्ली में हयात होटल के पास रिंग रोड पर दिहाड़ी मजदूर उत्तर प्रदेश के नजदीकी जिलों में अपने घरों को पैदल जाते हुए दिखे. इनमें से एक ने कहा, "सरकार हमारे लिए आश्रय और खाने की व्यवस्था कर रही है, लेकिन हमारे लिए यहां कोई काम नहीं है. हम अपने परिवारों को पैसे कैसे भेजेंगे और उनकी देखभाल कैसे करेंगे?"
फ्रांस में कोरोनावायरस से एक दिन में 365 और लोगों की मौत
फ्रांस में कोरोनावायरस से 24 घंटे के दौरान 365 लोगों की मौत हो गई. यह देश में इस महामारी से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालमोन ने मीडिया से कहा कि फ्रांस में वायरस से कुल 1696 लोगों की मौत अस्पताल में हो गई. उन्होंने कहा कि इसमें उन मृतकों की संख्या शामिल नहीं है जिनकी घरों या रिटायरमेंट होम में मौत हुई है. उन्होंने कहा कि फ्रांस में अभी तक 29 हजार 155 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि वास्तविक संख्या काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकि अधिक खतरा वाले रोगियों की जांच रिपोर्ट सुरक्षित रखी गई है.