ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस:UP से लेकर दिल्ली तक स्कूल बंद, जानिए हर राज्य का हाल

भारत में अब तक कोरोनावायरस के 75 मामले आए हैं सामने 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 80 से ज्यादा कोरोनोवायरस के मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें कर्नाटक के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी शामिल है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित किया है व कुछ राज्यों ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. हालांकि परीक्षाएं जारी रहेंगीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली

दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 6 मामले सामने आए हैं. आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "कोई भी सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, स्पोर्ट इवेंट हैं इनको अभी बंद किया जाएगा. कोई भी स्पोर्ट ईवेंट जिसमें लोग इकट्ठे होते हैं उनको बंद किया गया है. इसमें IPL भी शामिल है.

हरियाणा

हरियाणा में विदेशी नागरिकों के 14 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत 5 जिलों में स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. हरियाणा के सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटीज भी 31 मार्च तक बंद किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी नागरिक शामिल हैं. देश में बढ़ते कोरोनावायस के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने इसे महामारी घोषित किया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक के बाद ये फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के तमाम स्कूलों और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. हालांकि परीक्षाएं जारी रहेंगीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश

कोरोनावयरस के चलते मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने दी. राज्य का बजट सत्र 16 मार्च से शुरू होना था. सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूल अगली सूचना तक बंद कर दिए हैं. हालांकि, क्लास 5, 8, 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान

राजस्थान में कोरोना के कुल 3 मामले सामने आए हैं. जिसमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन भारत के कई हिस्सों में कोरोनावायरस के सामने आते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 11 मामले सामने आए हैं. सेंट्रल रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि कोरोनावायरस के चलते छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का हेरिटेज म्यूजियम इस महीने तक जनता के लिए बंद रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार

कोरोना से निपटने के लिए बिहार के CM नीतीश कुमार ने पटना में एक उच्च स्तरीय बैठक की एहतियातन के तौर पर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं. बच्चों को मिड डे मील का पैसा उनके बैंक अकाउंट में मिलेगा. बिहार में सभी सिनेमा हॉल और पब्लिक पार्क भी 31 मार्च तक बंद किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की स्क्रींनिंग की जा रही है. सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल

कोरोना के केरल में कुल 17 मामले सामने आए है. 7वीं तक सभी बोर्ड के स्कूल बंद किया गया है. सरकारी ऑफिसों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस कैंसल की. मेडिकल कॉलेज छोड़कर राज्य में सभी कॉलेज बंद हुए. कॉलेज में सिर्फ एग्जामिनेशन की इजाजत. 11 मार्च से सभी मूवी थियेटर बंद.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक

कर्नाटक में कोरोना के अभी तक 5 मामले सामने आये थे. आज कोरोना के छठे मामले की पुष्टि हुई है. कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कल से एक हफ्ते के लिए सभी मॉल, थिएटर, पब, क्लब, प्रदर्शन, समर कैंप, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स इवेंट, विवाह स्थल को बंद करने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा

ओडिशा में COVID19 को राज्य आपदा घोषित करने के बाद 29 मार्च तक ओडिशा विधानसभा को बंद किया गया. परीक्षा कराने को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और जिम भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×