कोरोना का शिकार बने दिल्ली का पहला मरीज अब पूरी तरह ठीक हो चुका है. बता दें यह शख्स 22 फरवरी को इटली से लौटा था और संक्रमण का शिकार बन गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मयूर विहार फेज-2 में रहने वाले 45 साल के शख्स को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल से शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया.
इटली से लौटने के बाद शख्स ने अपने बेटे के लिए हयात होटल में बर्थडे पार्टी भी दी थी. दो मार्च को शख्स में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इस दौरान कई लोग उसके संपर्क में आए थे.
इन संपर्कों की खोज करने वाले दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित शख्स से जुड़े 105 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है. इनमें 41 दिल्ली और 64 लोग बाहर से हैं.
अधिकारी ने बताया कि वायरस से 80 फ़ीसदी लोगों में हल्की-फुल्की बीमारी होती है. केवल बूढ़े लोग और डॉयबिटीज या हॉर्ट की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह गंभीर खतरा बन सकता है.
अब तक दिल्ली में COVID-19 के सात मामले सामने आए हैं. शनिवार को एक मामला सामने आया था. संबंधित शख्स राजस्थान का रहने वाला है और उसे इटली से रेस्क्यू कराया गया था. फिलहाल उसे मानेसर कैंप में रखा गया है.
दो लोगों की हो चुकी है मौत
दिल्ली में 68 साल की एक महिला की भी मौत हो चुकी है. वो डॉयबिटीज और हायपर टेंशन से पीड़ित थीं. महिला हाल ही में संक्रमण का शिकार हुई थीं. महिला COVID-19 से संक्रमित एक शख्स की मां थीं. उनकी मौत शुक्रवार को हुई.
इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में एक 76 साल के बुजुर्ग की 10 मार्च को मौत हुई थी. गुरूवार को हुई जांच में उनमें कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. देश में अबतक 10 लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार होने के बाद ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें ये भी: देश में कोरोनावायरस के अबतक 93 मामले सामने आए,9 डिस्चार्ज,2 की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)