ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस:IGI एयरपोर्ट के पास के होटल देंगे Quarantine सुविधा

दिल्ली सरकार ने quarantine सुविधा देने के लिए तीन होटलों को निर्देश दिए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस को लेकर देशभर में डर का माहौल बना हुआ है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर कदम उठा रही हैं. केंद्र ने सभी वीजा रद्द कर दिए हैं, जिससे कोरोनावायरस संक्रमण का बाहर से आने की संभावना खत्म की जाए. हालांकि कुछ खास तरह के वीजा अभी रद्द नहीं किए गए हैं और विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. अब दिल्ली सरकार ने ऐसे यात्रियों को quarantine सुविधा देने के लिए तीन होटलों को निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब तीन होटलों में विदेश से आने वाले यात्रियों को पेड quarantine सुविधा देने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने इन होटलों से यात्रियों के लिए 182 कमरें अलग से रखने को कहा है.

नई दिल्ली की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट तन्वी गर्ग ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि ये निर्देश दिल्ली महामारी बीमारियां, COVID – 19 रेगुलेशन 2020 के तहत दिए गए हैं. सरकारी आदेश के मुताबिक, The IBIS को 92, द लेमन ट्री को 54 और रेड फॉक्स होटल को 36 कमरें पेड quarantine सुविधा के लिए रखने को कहा गया है.

कमरे का किराया 3000 रुपये

कमरों का किराया 3100 रुपये प्रति दिन रखा गया है. इस पर टैक्स अलग से लगेगा और इसमें ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, मिनरल वाटर की 2 बोतल हर दिन, चाय या कॉफी, वाईफाई और टीवी जैसी सुविधा शामिल हैं.

सरकारी आदेश में होटलों से कहा गया है कि विदेश से आने वाले यात्रियों की लॉन्ड्री सुविधा भी अलग की जाए. इसके अलावा इन यात्रियों को खाना इनके कमरे में डिस्पोजेबल प्लेट में दिया जाएगा. ये प्लेट बायो-मेडिकल कचरे की तरह खत्म की जाएंगी. होटलों को निर्देश दिए गए हैं कि सिक्योरिटी ऐसे यात्रियों का घूमना-फिरना भी सीमित ही रखे. होटलों के प्रबंधन से यात्रियों की आवाजाही पर CCTV से नजर रखने को कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×