ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस का असर, ICSE बोर्ड के 10वीं-12वीं की परीक्षा भी टली

देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देख सभी स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देख सभी स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. ICSE बोर्ड ने भी क्लास 10 और 12 परीक्षाओं को टाल दिया किया है. इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी टाल दी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के सीईओ की तरफ से ये निर्देश जारी किए गए हैं कि कोरोना के खतरे को देखते हुए 19 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षाएं स्थगित कर दीं गईं हैं. सीआईएससी की तरफ से गुरुवार को यह फैसला लिया गया है.

बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोरोनोवायरस के बढ़ते केस की वजह से CBSE और देश के सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक परीक्षा स्थगित करने का निर्देश दिया था.

दिल्ली हिंसा के वक्त नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कुछ स्कूलों में परीक्षाएं स्थगिक  हुई थीं और उन्हें दोबारा से कराए जाने की तारीख आई थी अब ये परीक्षाएं भी 31 मार्च के बाद ही होंगी.

सीबीएसई और आईसीएसई की तरफ से यह घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उस निर्देश के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि परीक्षाएं जरूरी हैं, लेकिन छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. भारतीय रेलवे ने सभी जोनों को मिलाकर अब तक 168 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.वहीं गो एयर ने अपनी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है, एयर इंडिया ने ब्रिटेन और यूरोप की अपनी सभी उड़ानों को 19 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 के लिए निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: LIVE कोरोनावायरस: महाराष्ट्र में 2 नए केस, ICSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×