ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में पिछले 24 घंटों में 900 से ज्यादा केस, अब तक 488 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 900 से ज्यादा मामले सामने आए और इस दौरान 43 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 14,792 हो गई है. इसमें से 2014 लोग ठीक हो चुके हैं, और 488 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि को-मॉर्बिड कंडीशन को देखें तो 83 फीसदी केसों में को-मॉर्बिडिटी थी.

संयुक्त सचिव ने कहा कि देश में मृत्यु दर 3.3% के आसपास है. 0-45 साल की उम्र के बीच 14.4% मौत रिपोर्ट की गई हैं. 45-60 साल की उम्र के बीच 10.3%, 60-75 साल के बीच 33.1% और 75 साल ज्यादा की उम्र के बाद 42.2% मौत रिपोर्ट की गई हैं.

लव अग्रवाल ने बताया कि 45 जिलों में पिछले 14 दिनों में एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है.

पुडुचेरी के माहा और कर्नाटक के कोडागु में पिछले 28 दिनों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. वहीं, देश के 45 जिलों में 14 दिनों में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है.

दुनियाभर में जारी कहर

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां COVID-19 के पॉजिटिव केस 7 लाख पार कर गए हैं. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका में, इस वायरस से 22 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 22 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×