कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चों की असली संख्या, मौजूदा समय में रिपोर्ट की गई संख्या से कहीं अधिक है. अमेरिका में की गई एक स्टडी में ये सामने आया है. ये स्टडी बच्चों के लिए इंटेसिव केयर यूनिट की जरूरतों का बेहतर अनुमान लगाने में मदद कर सकती है.
‘जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट एंड प्रैक्टिस’ में पब्लिश इस स्टडी का आकलन है कि वायरस से संक्रमित 2,381 बच्चे ऐसे हैं, जिनके कोविड-19 के इलाज के लिए इंटेसिव केयर की जरूरत है. रिसचर्स के मुताबिक, यह अनुमान ‘चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ द्वारा कोविड-19 से पीड़ित 2,100 से अधिक बच्चों पर किए गए अपने अध्ययन की एक रिपोर्ट के तर्ज पर किया गया है.
उत्तरी अमेरिकी रजिस्ट्री, वर्चुअल पीआईसीयू सिस्टम के आंकड़ों के आधार पर, वैज्ञानिकों ने कहा कि अमेरिका में 74 बच्चों को 18 मार्च से 6 अप्रैल के बीच बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाइयों (पीआईसीयू) में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि इस अवधि में इससे और 1,76,190 बच्चे के संक्रमित होने का संकेत मिला है.
किस उम्र के हैं सक्रमित बच्चे
पीआईसीयू सिस्टम के मुताबिक, संक्रमित बच्चों के कुल मामलों में 30 प्रतिशत मामले दो साल से कम उम्र के बच्चों के हैं, 24 प्रतिशत बच्चे दो से 11 वर्ष के बीच के हैं और 46 प्रतिशत बच्चे 12 से 17 वर्ष की आयु के हैं.
5,400 बच्चों को होगी वेंटिलेटर की जरूरत
रिसर्चर्स ने कहा कि अगर 2020 के अंत तक अमेरिका की आबादी का 25 प्रतिशत हिस्सा कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाता है, तो गंभीर बीमारी वाले 50,000 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना होगा. उनमें से 5,400 को वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी.
अमेरिका में बाल चिकित्सा गहन देखभाल क्षमता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से किए गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार, देश में लगभग 5,100 बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) बेड हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)